व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | Whatsapp se Paise kaise Kamaye

Whatsapp जिसका नाम आपने जरूर ही सुना होगा और यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन होगा तो उस स्मार्ट फ़ोन में Whatsapp भी होगा। Whatsapp को हर कोई जानता है पर क्या आपको मालूम है कि Whatsapp से पैसा कैसे कमा सकते है?

Whatsapp se Paise kaise Kamaye, यह सवाल इस समय बहुत से लोगो के मन में आ रहा है आपके मन में भी Whatsapp से पैसा कमाने का सवाल जरूर होगा तभी आज आप इस पोस्ट पर है।

Whatsapp se Paise kaise Kamaye

Whatsapp से पैसा कमाने के बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा। इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp पैसा कमाने का जो भी तरीका बताने वाले है, वह काफी आसान होने के साथ वास्तव में सफल भी है तो इसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp से पैसा कमा सकते है

Whatsapp से पैसा कमाने के लिए क्या करना होता है?

Whatsapp se Paise kaise Kamaye
Whatsapp se Paise kaise Kamaye

Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपके पास 1 स्मार्ट फ़ोन के साथ इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए। whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद आपको कई सारे नया ग्रुप बना होगा। आप जिस भी ग्रुप को बनाए तो उसे एक केटेगरी (Niche) पर बनाए, जैसे ब्लॉग्गिंग के लिए ग्रुप, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक ग्रुप, शायरी के लिए एक ग्रुप, आदि। कुछ ग्रुप आप उम्र, लिंग, स्थान, धर्म के आधार पर भी बना सकते है।

जब आप अलग-अलग तरह के ग्रुप को बना ले तो उस ग्रुप में मेंबर को बढ़ाने पर काम करे, आपको जहा मौका मिले अपने ग्रुप का लिंक शेयर करे। जब आपके ग्रुप में मेंबर बढ़ जाए तो आप तरह-तरह के तरीके को अपना करके पैसा कमा सकते है।

Whatsapp से पैसा कमाने के तरीके

चलिए हम आपको कुछ आसान से तरीके को बताते है जिसकी मदद से आप Whatsapp से पैसा कमा सकते है। हम आपको कई तरीके Whatsapp से पैसा कमाने के बताने वाले है, पर आप उसी तरीके का इस्तेमाल करके जो आपको अच्छा लगे और आप पूरी मेहनत से उसको सफल बना सकते है।

Affiliate Marketing से पैसा कमाए

Whatsapp से पैसा कमाने के लिस्ट में सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग का नाम ही आता है। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग नहीं पता है तो हम आपको बता दे कि एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है जिसमे आपको किसी कंपनी के सामान और सर्विस को ऑनलाइन बिकवाना होता है।

अब सवाल यह कि एफिलिएट मार्केटिंग और व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले दो चीज़ में से एक चीज़ को तय करना होगा, एक की आप किस कंपनी के किस सामान या सर्विस का एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है या आप whatsapp ग्रुप में कैसे लोगो को जुड़ चुके है या जोड़ने वाले है।

यह तय करने के बाद आप अपना खुद का एक नया Whatsapp ग्रुप बनाए और जिस भी तरह के लोगो को आपने ग्रुप में जोड़ने को सोचा है वैसे लोगो को ही अपने ग्रुप में जोड़े।

यदि आप amazon के फैशन वाले सामान का एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आप यह भी तय कर ले कि आप फैशन के सामान किसको बेचने वाले है जैसे महिला, पुरुच, बच्चे, बूढ़े, आदि।

इसके हिसाब से ही ग्रुप का नाम रखे और लोगों को अपने ग्रुप में जोड़े। यदि आप सभी फैशन का सामान का एफिलिएट करना चाहते है तो आप सभी के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए।

ऐसा करने से आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा। सबसे पहला की आप ग्रुप में ऐसे कंटेंट को शेयर करेंगे जैसा कंटेंट उस ग्रुप के मेंबर पसंद करेंगे इसके साथ ही आप जब भी अपने ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक शेयर करेंगे तो आपके ग्रुप के मेंबर तुरंत सामान को खरीद लेंगे।

आपको कंपनी के सामान को बिकवाने के लिए एफिलिएट लिंक मिलेगा उस लिंक की मदद से आप अपने whatsapp group के मेंबर को कंपनी के वेबसाइट पर भेज सकते है।

इस एफिलिएट लिंक की मदद से कंपनी का एफिलिएट सिस्टम पता कर लेता है की कितने लोगो ने किसी सामान और सर्विस को ख़रीदा। जितने पैसा का बिक्री होगा उसमे से कुछ पैसा कंपनी आपको देगी।

हम आपको बता दे कि हर एक बड़ी से छोटी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग को करती है।

URL shortener और वायरल कंटेंट से पैसा कमाए

whatsapp से पैसा कमाने के लिए आप URL shortener tool और वायरल कंटेंट का भी इस्तेमाल कर सकते है। चलिए इसको और अच्छे से आसान भाषा में समझते है।

समय-समय पर कोई न कोई कंटेंट (video, photo, News) काफी प्रसिद्ध हो जाता है, लोग इस कंटेंट को देखना और सुनाना पसंद करते है। जब आपके पास whatsapp ग्रुप होगा तो आप भी अपने मेंबर के साथ कोई वायरल या जरुरी कंटेंट को जरूर शेयर करेंगे।

जब भी हम लोग किसी ऐप या वेबसाइट के कंटेंट को शेयर करते है तो एक लिंक शेयर करते जिसकी मदद से सामने वाला उस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा करके कंटेंट को देखता है।

इसी काम को करने के लिए आप URL shortener टूल इस्तेमाल करेंगे तो आप whatsapp पर वायरल कंटेंट को शेयर करके पैसा काम सकते है। URL shortener वेबसाइट लम्बे से url को छोटा कर देता है उसके बाद जो भी इस शार्ट url पर क्लिक करता है तो वह उस बड़े वाले url पर चला जाता है (redirect हो जाता है ) जिस पर कंटेंट होता है।

जितने लोग इस छोटे url पर क्लिक करेंगे या open करेंगे तो आपको उतना ही पैंसा मिलेगा। इस काम को करने के लिए आप कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है जैसे shrinkearn.com, shorte.st, आदि।

हमने आपको वायरल कंटेंट का इस्तेमाल करने के लिए इसलिए कहा क्योंकि वायरल कंटेंट के लिए ज्यादा लोग आपके लिंक को open करेंगे। हम आपको यह भी बता दे कि आप अन्य तरह की सामग्री के लिए भी Short link का इस्तेमाल कर सकते है।

Referral coupon और code से पैसा कमाए

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग को सही से नहीं कर पा रहे है तो आप Referral coupon और code से पैसा जरूर कमा सकते है। लगभग हर एक वेबसाइट और मोबाइल app में यह option होता है।

आप जिस भी app या website का coupon code या refferal code अपने whatsapp ग्रुप के मेंबर को देना चाह रहे है तो सबसे पहले आपको उस app और website के बारे में ग्रुप मेंबर को पूरी जानकारी देनी होगी।

जानकारी दे के बाद ही आप लोगो को अपना coupon code या refferal code शेयर करे। ऐसा करने से आपके मेंबर को जानकारी होगी तब वह बिना किसी चिंता के उस website या app का इस्तेमाल करेंगे और आप काफी पैसा whatsapp पर coupon code और refferal code को शेयर करके काम लेंगे

इसके लिए कुछ प्रसिद्ध app है जैसे Paytm, Google Pay, आदि।

Youtube चैनल को प्रमोट करके पैसा कमाए

हमें आपको यह बताने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है कि YouTube क्या है, पर हम आपको बता दे कि यदि कोई अपना यूट्यूब चैनल शुरू करता है तो उसको अपने यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए 1000 subscriber और 400 घंटे का वाच टाइम चाहिए होता है।

जिसको पूरा करना बहुत से नए youtuber के लिए मुश्किल होता है। आप नए youtuber की इस में मदद करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको उस youtuber के वीडियो को अपने whatsapp में शेयर करना होगा।

आप ऐसे लोगों या ऐसे whatsapp ग्रुप में ही यूट्यूब चैनल को प्रमोट करे जिसको उस वीडियो की जरूरत हो और वह वीडियो को ध्यान से देखे।

इस काम को करके आप काफी आसानी से whatsapp से काफी पैसा कमा सकते है और किसी दूसरे ऑनलाइन काम को भी शुरू कर सकते है।

PPD नेटवर्क से पैसे कमाए

यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप को भी कभी न कभी किसी फाइल को डाउनलोड करने का मन करता होगा, जैसे किसी फिल्म, गाने, भजन, आदि को।

लेकिन आपको समझ में नहीं आता होगा की इसको कैसे डाउनलोड करे। यह समस्या सिर्फ आपके साथ ही नहीं होता है बहुत से लोगो के साथ होता है। आप लोगो के इस समस्या को व्हाट्सएप्प से हल करके काफी पैसा कमा सकते है, इसके लिए PPD नेटवर्क का इस्तेमाल करना होगा।

PPD का full form pay per download होता है, PPD नेटवर्क से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले फाइल को किसी PPD वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, उसेक बाद जितने भी user आपके फाइल को डाउनलोड करते है उतना ही आपको पैसा मिलेगा। हमारे हिसाब से PPD के लिए userscloud.com काफी सही वेबसाइट है।

अब आपके मन में एक सवाल आ सकता है कि आप किसी फाइल को कहा से डाउनलोड करेंगे। तो इसके लिए आप official वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। वही आप गाने, फिल्म, भजन, आदि को डाउनलोड करना चाहते है तो आप Vidmate app का इस्तेमाल कर सकते है।

Whatsapp को ऑनलाइन दुकान बना के पैसा कमाए

यदि आप ऑनलाइन सामान बेच करके पैसा कमाना चाहते है या ऑनलाइन अपना दुकान खोलना चाहते है तो भी आप whatsapp की मदद से यह करके पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको सबसे whatsapp business app को अपने smartphone में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप अपने बिज़नेस मोबाइल नंबर से whatsapp business app पर अकाउंट बनाए।

उसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने whatsapp business app में प्रोडक्ट्स को जोड़ सकते है, ग्राहक से चैट भी कर सकते है। यदि आप इसको अच्छे से इस्तेमाल करते है तो काफी पैसा कमा सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब – FAQ

सवाल. Whatsapp Group के member कैसे बढ़ाए?

जवाब. Whatsapp Group के member को बढ़ाने के लिए, आप दूसरे ग्रुप में अपने ग्रुप का लिंक शेयर कर सकते है। इसके साथ ही आप Google पर ऐसी वेबसाइट में अपना लिंक जुड़वाँ सकते है जो Whatsapp Group के बारे में बताते है।

सवाल. Whatsapp से पैसा कमाने में कितना समय लग सकता है ?

जवाब. Whatsapp से पैसा कमाने का पूरा समय आप पर निर्भर करता है, आप जितना जल्द अपने Whatsapp में मेंबर को बढ़ा लगे आप उतना जल्द पैसा कमा सकते है।

सवाल. क्या paid promotion करके पैसा कमा सकते है?

जवाब. हाँ, Whatsapp group में किसी कंपनी का paid promotion करके भी पैसा कमाया जा सकता है।

अंत में

आज हमने आपको Whatsapp se Paise kaise Kamaye इस सवाल का आसान तरीका बताया जिसको इस्तेमाल करना आपके लिए आसान होगा।

Whatsapp से पैसा कमाने के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इसको जानते हुए भी इसका इस्तेमाल करके पैसा नहीं कमाते है। वही कुछ लोग ऐसे भी जो अपनी मेहनत और Whatsapp से काफी पैसा कमा रहे है। हमें उम्मीद है कि आप ने आज जो कुछ भी सीखा उसका जरूर ही इस्तेमाल करेंगे।

हमने अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है। इसके साथ ही किसी दूसरे को इस पोस्ट की जरूरत हो तो आप जरूर शेयर करे ताकि हम सब एक साथ बढे।

Leave a Reply