इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 7 धांसू तरीके 2021 के | Instagram se Paise kaise Kamaye

आज के आर्टिकल मे हम जनेगे इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (Instagram se Paise kaise Kamaye), आज का युग डिजिटल युग है, यहाँ पर सभी चीजें डिजिटल हो गयी है, जैसे कि मोबाइल से कॉल पर बात करना, बड़े बड़े सिनेमाघरों में न जाकर मोबाइल में ही नई मूवी देख लेना, और यहाँ तक कि रुपया भी डिजिटल हो गया है।

जिसे डिजिटली तरीके से कमाने के ऑनलाइन बहुत सारे संसाधन मौजूद है, जैसे कि कुछ लोग यूट्यूब से पैसे कमाते है, कुछ लोग paytm से पैसे कमाते है तो कुछ लोग ब्लॉग से पैसे कमाते है,

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Instagram se Paise kaise Kamaye

आज के टाइम में डिजिटल मनी कमाने के रास्ते तो बहुत है, लेकिन भैया इसमे मेहनत बहुत लगती है, 

तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम से आप भी किस तरह से पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको किन जरूरी बातो का ध्यान रखना होगा ?

Instagram se Paise kaise Kamaye
Instagram se Paise kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

1. अपना खुद का कोई सामान बेच कर

2. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज़ को बेच कर 

3. नए इंस्टाग्राम खातों को अपनी id से प्रोमोट करकर

4. शॉपिंग ऐप्सके प्रोडक्ट को बेच कर

5. अपना इंस्टाग्राम खाता बेच कर

6. किसी ब्रांड की स्पॉन्सर शिप लेकर

7. अपने खाते का ट्रैफिक बेच कर

इन सभी तरीको के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बतायेगे लेकिन उस से पहले आपको कुछ काम करने होंगे, 

1.सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम इनस्टॉल करना होगा।

2. उसके बाद उस पर आपको एक नया खाता बनाना होगा और खाता दो तरह से बना सकते है जिसमे आप किसी एक खास श्रेणी को चुन सकते है या फिर खुद के नाम से ही खाता बना सकते है। अगर आपको नही पता के इंस्टाग्राम खाता कैसे बनाए तो ये आर्टिकल पढ़े → इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाए

3. इसके बाद आपको अपने खाते में सभी ज़रूरी विवरण डाल देने है, 

4. इसके बाद आपको रोज 7 से 8 पोस्ट करनी है, और पोस्ट ऐसी करनी है जिसमे लाखो लोगो की रुचि हो, इससे आपके खाते में बिना मेहनत किये ही ट्रैफिक आने लगेगा, और आपकी फॉलोविंग भी बढ़ जाएगी। 

5. आपको अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा फ़ॉलोअर्स करने है, और उनसे जुड़ के रहना है, उनका विश्वास जीतना है। अगर आपको जल्दी फ़ॉलोअर्स बढ़ाने है तो ये आर्टिकल पढ़े → इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

  • इंस्टाग्राम खाते से पैसे कमाने के तरीके

1. अपना खुद का सामान बेच कर –

अगर आपका कोई व्यापार है और आप मार्केट में नए है , और आपकी ज्यादा बिक्री नही हो रही है, और आपके पास अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिये भी ज्यादा बजट नही है तो आप इस हालत में इंस्टाग्राम की मदद ले सकते है,

आप अपने फ़ॉलोअर्स को अपना प्रोडक्ट ख़रीदने के लिए कह सकते है, 

इसके लिए आपको अपने उस प्रोडक्ट की कुछ फ़ोटो लेकर इंस्टाग्राम पर डालनी है, और उसके बारे में अच्छे से जानकारी देनी है , इसके बाद जब आपके फ़ॉलोअर्स उस प्रोडक्ट को आपके इंस्टाग्राम खाते पर देखेंगे तो उसको खरीदने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे , इस तरह से आपके खुद के सभी प्रोडक्ट सेल होने लगेंगे।

2. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज़ को बेचकर –

अगर आपको फ़ोटो क्लिक करने या फिर पेंटिंग बनाने का शौक है तो आप  इंस्टाग्राम पर इनको बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप  डायरेक्ट अपनी फोटो को या फिर पेंटिंग को सेल कर सकते है, 

इसके लिए आप लाइव सेल रख सकते है, जहाँ पर खरीददार आपकी इन कलाकृतियों को खरीद सकते है और आप अपनी फोटो की कीमत भी निश्चित कर सकते है, जिससे आपको और आपके ग्राहक को कोई परेशानी न हो।

3. नए इंस्टाग्राम खातों को अपनी id से प्रोमोट कर के –

इसके लिए पहले आपके खुद के पास बहुत सारे फ़ॉलोअर्स होने चाहिए , आप इस तरीके को तब आजमा सकते है जब आपका पैसे कमाने का कोई भी तरीका काम न कर रहा हो,

इसके लिए आपको उन सभी नए लोगो को टारगेट करना होगा, जिनके पास ज्यादा ट्रैफिक नही है, 

आप उनसे पैसे ले सकते है, और बदले में उनके खाते के बारे में अपनी id से पोस्ट कर सकते है, जिससे आपके फ़ॉलोअर्स उस नए खाते बाले को भी पहचान सके। 

यह नए खाते उन लोगो के भी हो सकते है जिन्होंने अभी अभी ही अपना कोई नया बिजनेस शुरू किया हो।

इस तरह से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

4. शॉपिंग के प्रोडक्ट को बेचकर –

अगर आपके पास लाखो की संख्या में फैन फॉलोविंग है तो आप बिना किसी मेहनत के भी पैसे कमा सकते है,

इसके लिए आपको सभी प्रसिद्ध शॉपिंग ऐप्स के Affiliate program को जॉइन करना होगा, इसके बाद आप उन सभी प्रोडक्ट को अपने खाते पर लिस्ट कर सकते है, जिनपर ज्यादा कमीशन मिल रहा हो।

इसके लिए आपको उन सभी प्रोडक्ट के खास लिंक को कॉपी करके , उसके डिस्क्रिप्शन के साथ अपनी इंस्टाग्राम id की पोस्ट में पेस्ट कर देना है।

इसके बाद जब आपके फ़ॉलोअर्स उस सामान को देखेंगे तो उसको खरीदेगे भी, और उनके खरीदते ही आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा।

5. अपनाइंस्टाग्राम खाता बेच कर –

अगर आपके पास 1 से ज्यादा इंस्टाग्राम की id है , और उनपर आपके लाखो फ़ॉलोअर्स है तो आप अपनी इस id को काफी ऊँचे दाम पर बेच कर भी पैसे कमा सकते है, 

इसके लिए आपको उन लोगो को टारगेट करना होगा जो कि ज्यादा ट्रैफिक वाले खातों को खरीदा करते है,

इस तरीके से आप बहुत सारी इंस्टाग्राम id बना बना के बेच सकते है।

जो भी व्यक्ति आपसे यह id खरीदेगा तो वो इसका यूज़ खुद के प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए ही करेगा। इस तरह से जितना दाम आप उसे बोलेंगे उसे उतने ही पैसे आपको देने पड़ेगे । 

इस तरह से जल्दी पैसा कमाने की ट्रिक भी है, आप अपने पास एक main id रखिये जिसपे आपके बहुत से फ़ॉलोअर्स हो, फिर आप एक new इंस्टाग्राम id बनाइये, और इस नए खाते को अपनी main इंस्टाग्राम id से प्रोमोट कीजिये, इसके बाद आपकी new id पर भी बहुत सारे फ़ॉलोअर्स बढ़ जाएंगे,  जिसके बाद आप इस नई id को आराम से बेच सकते है।

6. किसी ब्रांड की स्पॉन्सरशिप लेकर –

आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए किसी पॉपुलर ब्रांड की स्पांसर शिप भी ले सकते है , इसके लिए आपको कुछ वेबसाइट पर जाके apply करना होगा , इसके बाद बड़ी बड़ी कंपनियों के मैनेजर या वहाँ का कोई असिस्टेंट आपसे संपर्क करेगा,

और आपसे डील करेगा कि उसकी कंपनी 1 पोस्ट करने के उसे इतने रुपये देगी , फिर आप उस कंपनी की पोस्ट या प्रोडक्ट को अपनी इंस्टाग्राम id पर पोस्ट कर सकते है, 

इसके बाद का सारा काम उस कंपनी का और आपके फ़ॉलोअर्स का होगा, आपको इसकी कोई भी फिक्र नही करनी है, 

आपको बस पोस्ट करने के पैसे मिलते रहेंगे, बस पोस्ट करते जाइये और पैसे कमाते जाइये।

7. अपने खाते का ट्रैफि कबेच कर –

यह तरीका सबसे आसान तरीका है , इसमे आप अपने इंस्टाग्राम के ट्रैफिक को बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

 लेकिन आपके मन में सवाल होगा कि ट्रैफिक खरीदेगा कौन ? 

तो इसका एक ही जवाब है , आपका ट्रैफिक वो सभी नए यूटूबर्स और ब्लोगर्स खरीदेगे जिन्हें अपनी साइट या चैंनल जल्दी ग्रो करवाना है।

इसके लिए आपको फेसबुक पर कुछ ख़ास ग्रुप को टारगेट करना होगा , जहाँ पर आपको ब्लॉगर और यूटूबर्स मिल सके, इसके बाद आपको वहाँ पर पोस्ट करनी होगी की 1 दिन के ट्रैफिक के आप इतने रुपये चार्ज करेगे,

इसके बाद आपके पास बहुत सारे लोग आयेगे , आप उन सभी से पैसे लेकर उनकी वेबसाइट या यूट्यूब चैंनल का लिंक अपनी इंस्टाग्राम id पर लगा देंगे। 

इस तरह से आप अपनी id के ट्रैफिक को बेच सकते है और बिना मेहनत के इंस्टाग्राम से पैसे कमाए सकते है

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के संबंधित कुछ लोकप्रिय प्रश्न और उत्तर – FAQ

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर मिलने वाले पैसे आपकी फैन फॉलोइंग के अनुसार ही मिलते है इसकी कोई भी अधिकतम सीमा तय नही है, उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास 15 हजार फ़ॉलोअर्स है तो आपको स्पांसरशिप देने वाली कम्पनी लगभग 12 से 15 हजार रुपये pay करेगी वो भी 1 पोस्ट के लिए।

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप कैसे ले?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर स्पांसरशिप लेने के लिए आपके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होनी चाहिए, इसके बाद आपको उन सभी कम्पनी में अप्लाई करना पड़ेगा जो कि लोगो को अपना स्पांसरशिप प्रदान करती है, अप्लाई करने के बाद उस कंपनी का कोई भी एक कर्मचारी आपके इंस्टाग्राम खाते का अवलोकन करेगा, अगर आपका खाता उनके द्वारा तय किये गए मानको पर खरा उतरता है तो आपको स्पांसरशिप मिल जाएगी।

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा रुपये अमेरिका की रहने वाली महिला काइली जेनर कमाती है जो कि पेशे से एक बिजनेसवुमन है, यह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का 8.7 करोड़ से ज्यादा रुपये चार्ज करती है।

प्रश्न: इंस्टाग्राम की id से पैसे कमाना क्या सच में कठिन है ?

उत्तर: बिल्कुल भी नही, अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप बड़ी आसानी से कम मेहनत करके भी अपनी इंस्टाग्राम id से पैसे कमा सकते है।

प्रश्न: इंस्टाग्राम की id को जल्दी ग्रो कैसे करा सकते है ?

उत्तर: इसके लिए आपको किसी फेमस इंस्टाग्राम id वाले से संपर्क करना होगा , इसके बाद वो आपसे कुछ हजार रुपये लेकर आपकी id को प्रोमोट करेगा, इससे आपकी id जल्दी ग्रो हो जाएगी।

प्रश्न: क्या 1 मोबाइल में हम 1 ही इंस्टाग्राम id चला सकते है ?

उत्तर: नही आप 1 मोबाइल में जितनी चाहे उतनी इंस्टाग्राम id चला सकते है , इसके लिए आपको इंस्टाग्राम को क्लोन करने की भी जरूरत नही है, बस आप id बनाइये और लोग आउट करके नई id को लोग इन कर लीजिए।

प्रश्न: इंस्टाग्राम पर पैसे कमाते हुए कोई फ्रॉड भी हो सकता है क्या ?

उत्तर: जी हाँ , इसकी प्रबल संभावना है।

प्रश्न: इंस्टाग्राम की id को हम facebook की id से connect कर सकते है क्या ?

उत्तर: जी हाँ , इसके लिए आपको नई id बनाते टाइम sign up with facebook को चुनना होगा।

निष्कर्ष– 

तो आज की इस पोस्ट में हम ने इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए (Instagram se Paise kaise Kamaye) ये जानने के बहुत सारे तरीके जाने , और आपके मन में उठने वाले कुछ सवालों के जवाब भी जाने, आपको यह लेख कैसा लगा हमें अपनी राय देकर जरूर बताइयेगा।

Leave a Reply