जिओ का नंबर कैसे निकाले | Jio ka Number kaise Nikale

अगर आपके पास jio की सिम है और आपको यह जानना है कि Jio ka number kaise nikale तो आपको यह पोस्ट पूरी पड़नी होगी।

हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी आपातकाल में फँस जाते है और हमें जब अपना jio का नम्बर याद ही नही होता है तब हम सोचते है कि Jio sim ka number kaise nikale लेकिन हमें jio का नम्बर नहीं निकाल पाते है क्योंकि हमें पता ही नही होता है कि Jio ka number kaise nikala जाता है।

इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको jio का नम्बर निकालना बताएंगे।

Jio ka Number kaise Nikale
Jio ka Number kaise Nikale

क्या है jio ?

Jio एक मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कम्पनी है जो कि बहुत ही सस्ते दाम पर भारत में अपनी सर्विस लोगो को दे रही है, jio से पहले सभी कंपनी लोगो से इंटरनेट और कालिंग के मनमाने दाम वसूलती थी, लेकिन 2016 के बाद से भारत में सबसे सस्ता डेटा और कालिंग मिलने लगी, और jio ही सबसे पहली 4g deta देने वाली कंपनी बनी थी।

India में 4G क्रांति के बाद सभी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियो ने jio के सामने घुटने टेक दिए और सभी को मजबूरी में आकर अपने प्लान्स की कीमत कम करनी पड़ी थी।

आज के टाइम में सबसे तेज और सस्ता मोबाइल सिम प्लान जिओ का ही है, जिसमें हमें डेली डेटा और कालिंग, sms फ्री मिलते है।

2016 के पहले 1gb deta की कीमत 400 रुपये हुआ करती थी जो कि 30 दिन के लिए मिलता था लेकिन आज के टाइम में 1.5 gb deta 4 रुपये में पड़ता है।

Jio की शुरूआत करने वाले का नाम मुकेश अम्बानी है।

अब आप जान ही गये होंगे कि jio क्या है।

Jio का नम्बर निकालने के तरीके

जिओ का नम्बर निकालने के तरीके निम्नलिखित है –

1. Jio में मिसकॉल करके

2. Jio कस्टमर केअर से बात करके

3. My jio app से

4. Jio sim के कवर की मदद से

5. Jio नम्बर से किसी दूसरे नम्बर पर कॉल करके

6. Jio में sms भेज कर

7. Inbox में जिओ के sms देख कर

1. Jio में मिस कॉल कर के

अगर आप अपना jio का नम्बर भूल गए है और आप सोच रहे है कि अब Jio ka number kaise nikale तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है आपको बस jio में मिसकॉल करना होगा इसके बाद आपका jio नम्बर आपके सामने मोबाइल की डिस्प्ले पर लिख कर आ जायेगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको 1299 पर कॉल करनी होगी, जैसे ही आप 1299 पर कॉल करेंगे आपकी कॉल खुद ही कट जाएगी, 

कॉल कटने के बाद आपके मोबाइल पर एक sms आ जायेगा जिसमें आपके नम्बर की सभी जानकारी लिखी होगी, इस sms की मदद से आप यह भी जान सकते है कि कितने दिन में आपका jio रिचार्ज खत्म हो जाएगा।

2. Jio कस्टमर केअर से बात कर के

अगर आप गाँव से है और आपको ज्यादा मोबाइल चलाना नहीं आता है तो आप jio कस्टमर केअर में कॉल करके भी अपना जिओ नम्बर पता कर सकते है, इसके लिए आपको 199, 198 पर कॉल करनी होगी, कॉल करने के बाद आपको नम्बर 1 डायल करना होगा जिसमें से आपको सभी ऑप्शन बड़े ही ध्यान से सुनने होंगे, उसके बाद सबसे लास्ट में नम्बर 9 को डायल करना होगा, इसके बाद आपकी कॉल jio कस्टमर केअर वाले उठा लेंगे, और आप उनसे अपना जिओ नम्बर पूछ कर किसी कॉपी पर लिख सकते है।

3. My jio app से

अगर आप अपने jio नम्बर को बार-बार भूल जाते है तो आपको अपने jio नम्बर को जानने के लिए अपने मोबाइल में My Jio app को इनस्टॉल करना होगा, और आपको अपना jio नम्बर My Jio App से जानने के लिए निम्नलिखित स्टेप पूरे करने होंगे –

  • सबसे पहले आपको प्लेस्टोर खोल कर उसमें My Jio App डालकर सर्च करने होगा।
  • app के सामने आते ही उसको इनस्टॉल कर लेना है और उसे open करना है।
  • my jio app के open होते ही आपको उस app में रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • My Jio app में सफलता पूर्वक रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाइल में sms आ जायेगा।
  • इसके बाद आप जब भी my jio app को ओपन करेंगे तो उसके होम पेज पर ही आपका jio नम्बर show कर जाएगा।

4. Jio sim के कवर की मदद से

अगर आपके jio सिम में नेटवर्क नहीं आ रहे है, और आपके घर आये हुए किसी रिश्तेदार को आपका नम्बर चाहिए और आप अब परेशान है कि अब अपना Jio ka number kaise nikale तो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कभी भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको बस अपनी jio sim का कवर खोज लेना है और उसके पीछे देखना है जहाँ पर QR कोड और आपका jio नम्बर लिखा होगा, अगर किसी कारणवश उस कवर पर आपका जिओ नम्बर नही लिखा है तो आप उस QR कोड को स्कैन करके अपना JIO नम्बर पता कर सकते है।

5. Jio नम्बर से किसी दूसरे नम्बर पर कॉल कर के

अगर आप कहीं बाहर आये है और आपके किसी दोस्त ने आपका jio नम्बर मांगा और आपको अपना jio नम्बर याद नही है तो आप अपने उसी दोस्त के मोबाइल पर कॉल करके अपना jio नम्बर उसे आसानी के साथ दे सकते है।

यही तरीका आप अपने किसी दूसरे मोबाइल पर भी आजमा सकते है इसके लिए आपको बस अपने दूसरे मोबाइल पर कॉल करनी है और कॉल करते ही दूसरे मोबाइल में आपका jio नम्बर आ जायेगा जिसे आप लिख सकते है।

6. Jio में sms भेज कर

दोस्तो अगर आप ऊपर लिखे तरीको की जगह कुछ नया try करके अपना jio नम्बर पता करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं, इसके लिए आपको बस jio कस्टमर केअर में एक sms भेजना होगा, उसके बाद आपके मोबाइल में आपका jio नम्बर लिख कर आ जायेगा।

  • Sms द्वारा अपना जिओ नम्बर पता करने के लिए आपको अपने इनबॉक्स में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको compose new sms पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Reciept पर 199 टाइप करना होगा और सबसे नीचे Enter message पर BAL टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको उस sms को अपना सिम कार्ड select करके सेंड कर देना है।
  • sms सेंड होने के बाद आपके मोबाइल में एक sms आ जायेगा जिसमें आपका jio नम्बर लिखा होगा।

7. Inbox में जिओ के sms देख कर

अगर आपके मोबाइल में कोई भी एक्टिव प्लान नहीं है और आपको अपना jio नम्बर पता करना है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर अपने पिछले jio रिचार्ज वाले sms को खोजना है, उन sms में आपका जिओ नम्बर लिखा होगा, जिसे आप देखकर अपने jio नम्बर को दोबारा से रिचार्ज कर सकते है।

नोट – दोस्तो आपने पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद गौर किया होगा कि इस पोस्ट में हमने jio का कोई भी ussd कोड क्यों नही लिखा है, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है क्योंकि हम हमेशा सही जानकारी ही आप लोगो तक पहुँचाते है, इस लेख में जिओ का ussd कोड इसीलिए नहीं दिया गया है क्योंकि jio sim का नम्बर जानने के लिए कोई भी ussd कोड अभी तक नहीं बना है, आप इस बात की पुष्टि jio केअर में कॉल करके भी कर सकते है।

Jio के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल और जवाब – FAQ

1. जिओ का नंबर कैसे निकाले?

Ans. जिओ का नम्बर निकालने के तरीके निम्नलिखित है –
1. Jio में मिसकॉल करके
2. Jio कस्टमर केअर से बात करके
3. My jio app से
4. Jio sim के कवर की मदद से
5. Jio नम्बर से किसी दूसरे नम्बर पर कॉल करके
6. Jio में sms भेज कर
7. Inbox में जिओ के sms देख कर

2. जिओ का मालिक कौन है ?

Ans. मुकेश अम्बानी

3. जीओ का नंबर चेक करने का tool free नंबर क्या हैं ?

Ans. 1299

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको जिओ का नंबर कैसे निकाले इस के बहुत से तरीके हमने बताए है, और आप इन तरीकों को सीख भी गए होंगे और अब आसानी से आप अपना jio नम्बर निकाल भी सकते है, इस आर्टिकल में लिखी हुई सभी जानकारी स्वप्रमाणित है, अगर कभी भी आपको jio नम्बर निकालने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है इसके लिए आपको बस कॉमेंट बॉक्स में एक कॉमेंट करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर और Email id देनी होगी, फिर हम आपसे संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान कर देगे।

आपको हमारा आज का आर्टिकल Jio ka number kaise nikale कैसा लगा हमे अपनी राय देकर जरूर बताइयेगा।

Leave a Reply