How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi

How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi: व्हाट्सएप का प्रयोग आज आधी से ज्यादा दुनिया कर रही है। व्हाट्सएप पर हम जो अपनी प्रोफाइल फोटो (Display Picture (DP)) लगाते हैं वह हर उस व्यक्ति के फोन में होती है, जिसके पास भी आपका नंबर सेव होता है और जिसका नंबर आपके फोन में सेव होता है। तो इस तरह हमारी फोटो कई जगह पर सर्कुलेट (Circulate) हो जाती है। 

तो क्या ऐसा संभव है कि हमारी प्रोफाइल फोटो हर उस व्यक्ति के पास ना हो जिसके पास हमारा नंबर सेव है?

जी हां, बिल्कुल संभव है।

How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi
How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi

How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi

व्हाट्सएप आपको यह सुविधा देता है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर (Display Picture (DP)) जिसे आप चाहे केवल वही व्यक्ति देख सके। जिसे आप नहीं चाहे कि वह आपकी प्रोफाइल पिक्चर देखें वह नहीं देख पाएगा।

मान लीजिए आपकी कांटेक्ट लिस्ट में 100 नंबर सेव है। आप चाहते हैं कि उनमें से कुछ selected कांटेक्ट आपकी प्रोफाइल फोटो ना देख पाए, (Selected Contacts की संख्या एक भी हो सकती है और एक से ज्यादा भी) तो ऐसा बिल्कुल संभव है। आइए इसे विस्तार से समझे।

अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को अपने मनचाहे कांटेक्ट से  छुपाने के Step by Step दिशा-निर्देश -:

आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर कुछ सेटिंग करनी होगी।

Whatsapp -> click on three dots -> settings->

account -> privacy -> profile photo/ Last Seen->

my contacts

व्हाट्सएप पर यह सेटिंग करने के बाद आपको प्ले स्टोर से HiCont Hide your contacts App ऐप डाउनलोड करना है। इस ऐप के जरिए बिना नंबर डिलीट किए, बिना नंबर ब्लॉक किए, किसी भी व्यक्ति से अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो छिपा सकते है।

HiCont Hide your contacts App

रेटिंग: 4.3*

स्पेस: 4.9 MB

डाउनलोड: 100K+

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो सबसे पहले एक पासवर्ड सेट करना होगा आप अपना मनचाहा पैटर्न सेट कर सकते है।
  • फिर आपको अपना ईमेल आईडी (Recovery Email) डालना होगा के  ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाए तो इसके जरिए आप इसे अनलॉक कर सकते है।
  • ईमेल डालने के बाद ओके (Ok) कीजिए और Permission को Allow कीजिए।
  • फिर आपके व्हाट्सएप की कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी अब उस व्यक्ति के नंबर को Search कीजिए, जिससे आप अपनी प्रोफाइल फोटो (DP) और लास्ट सीन (Last Seen) छुपाना चाहते है।
  • नंबर शो होने पर उसके सामने एक ‘आई’ आइकन बना होगा, अब आपको उस पर क्लिक करना है और फिर ओके (OK) कर दीजिए।
  • आप 1, 2 या एक साथ 10 लोगों के नंबर भी सेलेक्ट कर सकते है।
  • आप व्हाट्सएप DP के साथ-साथ LAST SEEN भी छुपा सकते है।
  • अगर आप वापिस उस व्यक्ति को अपनी व्हाट्सएप (DP) दिखाना चाहते हैं तो आपको बस ‘आई’ आईकन पर दोबारा क्लिक करना होगा।

आज के लेख मे हम ने सीखा How to Hide whatsapp Profile Picture For Specific Contacts in hindi, तो अब अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर (DP) लोगों को दिखाना या ना दिखाना आपके हाथ में है। कुछ आसान से स्टेप फॉलो कीजिए और  कांटेक्ट लिस्ट में से मनचाहे व्यक्ति से अपनी प्रोफाइल फोटो (DP) और लास्ट सीन (Last Seen) छिपाइए।

विडियो देखे:- Whatsapp DP कैसे छुपाए? सीखो

Leave a Reply