व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें? – WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare

आप व्हाट्सएप पर किसी के भी साथ चैट कर सकते हैं लेकिन आपका last seen चेंज नहीं होगा पुराना ही last seen दिखेगा और online status hide हो जाएगा।

दोस्तो आज के लेख में हम जानेंगे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें? (WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare) यदि आप चाहते हैं whatsapp में आप 24 घंटे आनलाइन रहे और किसी को दिखाई नहीं दे तो ऐसा आप कर सकते हैं।

WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare Sikhe
WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare Sikhe

व्हाट्सएपपर ऑनलाइन हाइड कैसे करें? – WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare Sikhe

Whatsapp पर इस ट्रिक को लगाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप का नाम “Unseen – No Last Seen for WhatsApp” हैं।

इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर में 1M+ downloads हैं और रेटिंग 3.9 की मिली हैं ये 4.76MB का ऐप हैं। आप इस ऐप को नीचे दिए गए download बटन पर click कर के भी Download कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

  1. बिना पता चले स्टेटस कैसे देखे?
  2. व्हाट्सएप पर पुराना लास्ट सीन कैसे दिखाई?
  3. व्हाट्सएप DP जिसे चाहोगे उसी को दिखेगी

Unseen ऐप कैसे यूज़ करें?

  • ऐप ओपन करें नीचे Lets Go पर क्लिक करें।
  • अब Notification Access की permission को allow करें और बेक आ जाए।
  • इस के बाद Storage Access की permission को allow करें और use this folder पर क्लिक करें और allow पर क्लिक करें।
  • अब whatsapp पर कोई भी मैसेज आयेगा तो Unseen ऐप ओपन कर के पढ़ें और reply करें तो आप whatsapp पर आनलाइन दिखाई नहीं देंगे। 

तो दोस्तो इस तरह से आप 24 घंटे व्हाट्सएप पर आनलाइन रह कर भी सभी लोगो को ऑफलाइन दिखाई देगे।

अगर ये लेख व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें? (WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare)

 आपको पसंद आया हैं तो शेयर जरूर करें कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें।

वीडियो देखें: WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare

Leave a Reply