WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare: व्हाट्सएप में बिना ऑनलाइन आए चैट कैसे करें दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे नए पोस्ट में यदि आप एक WhatsApp यूजर हैं और आप चाहते हैं के किसी को पता ना चले के आप WhatsApp पर कब Online आते हैं, कब Offline जाते हैं, आप blue ticks को hide करना चाहते हैं ये सभी tricks को अपने व्हाट्सएप पर लगाने के लिए ये आर्टिकल पूरा पाढ़े।
Bina Online Aaye Chat Kaise Kare
आप Whatsapp पर किसी के भी Message को पढ़ लेगे लेकिन सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा के आप ने उस के मैसेज को पढ़ा हैं क्यू के उस को blue ticks दिखाई नहीं देगा। आप WhatApp पर बिना ऑनलाइन आए चैट कर सकते हैं और आपका Last seen चेंज नहीं होगा तो दोस्तों चलिए जान लेते हैं कैसे इस trick को आप whatsapp पर लगा सकते हैं।
Bina Online Aaye Whatsapp Kaise Chalaye ये जानकारी आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढे:- GF के ऑनलाइन आते ही आपको नोटिफ़िकेशन मिलेगा 100%
दोस्तों इस ट्रिक्स को यूज़ करने के लिए Google Play Store से एक android app डाउनलोड करना होगा इस का नाम Hide Blue Ticks or Last Seen हैं। दोस्तों यदि आप WhatApp की सेटिंग से Last seen और blue ticks हो hide करेगे तो आप भी किसी का last see, online status, और blue ticks नहीं देख पाओगे। इस trick की सहयता से आप बिना ऑनलाइन आए चैट कर सकते हैं और किसी को पता नहीं चलेगा के आप ऑनलाइन हैं।
Hide ऐप के google play store पर 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.2 की मिली हैं बहुत ही useful app हैं तो चलिए दोस्तों सीख लेते हैं कैसे Hide App को यूज़ करना हैं।
WhatsApp Par Offline Chat Kaise Kare
Follow These Steps:
स्टेप 1. Hide App को ओपन करें सभी permission को allow करें यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे जैसे के Messenger, Skype, WhatsApp, Viber, IMO, Telegram, Instagram, और Line इस सभी Social media app पर आप बिना ऑनलाइन आए चैट कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हम बात करेगे WhatsApp की।
स्टेप 2. अब आपको इस Hide app में कुछ नहीं करना हैं, जब भी आपको Whatsapp पर मैसेज आएगा तो आपको whatsapp को ओपन नहीं करना हैं hide app को ओपन कर के पढ़ना हैं तो आपका last seen चेंज नहीं होगा और blue ticks show नहीं होगी।
स्टेप 3. इस तरह से आप whatsapp पर किसी भी दोस्त के साथ चैट कर सकते हैं लेकिन आपके जो दूसरे whatsapp दोस्त हैं उन्हें आपका पुराना last seen दिखाई देगा उन्हें लगेगा के आप ऑफलाइन हैं।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।
WATCH VIDEO:- WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare
Good