दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Mobile Se Delete Photo Recover Karne Wala App Kaunsa Hai? यदि आपके मोबाइल गैलेरी से कोई फोटो, वीडियो, डोकोमेंट, म्यूजिक, apk, डीलीट हो गया हैं तो आप उसे आसानी से recovar कर सकते हैं।
डिलीट फोटो रिकवर करने वाला ऐप – Delete Photo Recover Karne Wala App
Mobile Se Delete Photo Recover Karne के लिए गूगल प्ले स्टोर से एक App डाउनलोड करना होगा ये बेस्ट ऐप हैं इस का नाम “deleted photo Recovery” हैं। Deleted photo Recovery App के प्ले स्टोर में 5M+ downloads हैं और रेटिंग 4.2 की मिली हैं ये 6.3MB का ऐप हैं।
आप चाहे तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के भी deleted photo recovery ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Deleted photo recovery ऐप कैसे यूज़ कर?
- ऐप ओपन करें Allow access to manage all files की permission को ऑन करें।
- अब बैक बटन दबा कर बेक आ जाए तो ऐप ओपन हो जाएगा।
- यहां आपको 6 ऑप्शन देखने को मिलेंगे, Photos, Videos, Documents, Music, Apk, Files, जो भी फाइल आपकी डीलीट हुई हैं उस पर क्लिक करें।
- जैसे के आपके फोटो गैलरी से डीलीट हुए हैं तो फोटो पर क्लिक करें।
- अब ये कुछ टाइम scan करेगा आपके मोबाइल को और बताएगा कितने फोटो रिकवर किए हैं।
- Scanning complete होने के बाद view पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:
- मोबाइल डॉयल पैड पर अपना फोटो कैसे लगाए?
- मोबाइल वॉल्यूम बटन कैसे ठीक करे?
- व्हाट्सएप फोटो पर लॉक कैसे लगाए?
- अब सारी डीलीट फोटो आपके सामने आ जाएगी।
- अब फोटो को मोबाइल गैलेरी में recover करने के लिए फोटो पर 2 सेकंड के लिए दबाए और भी फोटो सेलेक्ट करें।
- अब नीचे recover का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें तो आपकी फोटो गैलरी में रिस्टोर हो जाएगी।
- अब गैलेरी में आपको एक अलग नाम से folder मिलेगा।
- Folder का नाम Restored Photos रहेगा इस में सभी restor फोटो मिल जायेगे।
तो दोस्तो इस ऐप की सहयता से आप डीलीट फोटो, वीडियो, डोवोमेंट, म्यूजिक, apk फाइल, को वापस ला सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल डिलीट फोटो रिकवर करने वाला ऐप (Delete Photo Recover Karne Wala App) पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करें।
वीडियो देखें: Delete Photo Recover Karne Wala App