फेसबुक का मालिक कौन हैं? – Facebook ka Malik kaun hai

हेलो दोस्तों, आप सभी Facebook का तो इस्तेमाल जरूर ही करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की Facebook ka Malik kaun haiFacebook को किसने बनायाFacebook कहा की कंपनी है, आदि।

Facebook जो की सोशल मीडिया का बादशाह है। Facebook खुद तो एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है लेकिन इसके साथ ही वह नए-नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी खरीदता रहता है।

यदि आपको Facebook की जानकारी हिंदी में चाहिए तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद कर सकती है। इस पोस्ट में हम Facebook से जुडी जानकारी देने वाले है जैसे फेसबुक क्या है, फेसबुक का मालिक कौन हैं?, Facebook कहा की कंपनी है, आदि।

Facebook की पूरी जानकारी को हासिल लिए आपको इस पोस्ट को शुरू लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक एक बार जरूर पढ़ना होगा।

Facebook ka Malik kaun hai
Facebook ka Malik kaun hai

Facebook क्या है?

चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि Facebook क्या है? हम आपको बता दे कि Facebook को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। दूसरे शब्दों में Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।

इस Facebook के प्लेटफार्म पर तरह-तरह के कंटेंट को पोस्ट के रूप में साझा किया जा सकता है। नए दोस्त बनाया जा सकता है, दोस्तों से लाइव चैट किया जा सकता है।

Facebook कहा की कंपनी है?

अब तो आप यह जान चुके होंगे कि फेसबुक क्या है लेकिन क्या आपको यह पता है की फेसबुक की देश की कंपनी है। चलिए अब हम आपको यह बताते है की Facebook किस देश की कंपनी है। Facebook अमेरिका की एक कंपनी है। Facebook का मुख्यालय भी अमेरिका में मौजूद है। फेसबुक के मुख्यालय का पता कुछ इस तरह से है: मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, यू.एस.

फेसबुक का मालिक कौन हैं? – Facebook ka Malik kaun hai

इस पोस्ट का सबसे जरूर सवाल  Facebook ka Malik kaun hai ? हमने आपको यह तो बता दिया की फेसबुक कहा की कंपनी है लेकिन अभी तक यह नहीं बताया की Facebook का मालिक कौन है। चलिए अब हम आपको Facebook के मालिक का नाम बताते है। Facebook के मालिक का नाम मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है। मार्क जकरबर्ग भी अमेरिका के नागिरक है। मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को हुआ था। इनका पूरा नाम मार्क इलियट जुकरबर्ग (Mark Elliot Zuckerberg) है। लेकिन पूरे विश्व में इन्हे मार्क जकरबर्ग के नाम से ही जाना जाता है।

Facebook को कब और किसने बनाया था?

बहुत से लोग यह भी सवाल करते है की Facebook को कब बनाया गया था या Facebook को किसने बनाया था? यदि आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है कि Facebook को कब बनाया गया था या Facebook को किसने बनाया था तो चलिए अब हम आपको यह भी इस पोस्ट में बता दे रहे है।

Facebook को 4 जनवरी 2004 को बना लिया गया था। दूसरे शब्दों में आज से करीब 7 साल पहले 4 जनवरी 2004 को फेसबुक को मार्किट में उतार दिया गया था। अगर बात रही कि Facebook को किसने बनाया था तो बहुत से लोगो को लगता है की Facebook को अकेले मार्क जकरबर्ग ने बनाया था तो ऐसा नहीं नहीं। फेसबुक को बनाने में मार्क जकरबर्ग के अलावा अन्य चार लोग शामिल थे। इस चारो लोगो का नाम कुछ इस तरह से है: एडुआर्डो सेवरिन, क्रिस ह्यूजेस, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, एंड्रयू मैककॉलम।

Facebook पैसे कैसे कमाता है?

क्या आपको पता है कि Facebook कैसे पैसा कमाना है? हम सब Facebook का इस्तेमाल तो करते है लेकिन हम अपने पास से Facebook को एक रुपया भी नहीं देते है। फिर भी Facebook काफी पैसे कमा लेता है। चलिए अब हम आपको यह बताते है कि Facebook कैसे पैसे कमाता है?

Facebook मुख्य तौर पर अपने प्लेटफार्म पर विज्ञापन करके पैसा कमाता है। दूसरे शब्दों में फेसबुक अन्य बिज़नेस का अपने प्लेटफार्म पर विज्ञापन करके पैसा कामता है। जब भी आप फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको कई बिज़नेस का विज्ञापन देखने को मिल जाता होगा। यही वह मुख्य साधन है जिससे 97% रेवेनुए (revenue) फेसबुक बना लेता है।

Facebook का इतिहास क्या है?

फेसबुक की इतनी जानकारी को हासिल करने के बाद आपको Facebook का इतिहास भी थोड़ा जान लेना चाहिए। चलिए इस पोस्ट में अब हम आपको Facebook का इतिहास भी बता देते है। Facebook का इतिहास कुछ इस तरह से है:

Facebook की असली शुरआत तो 28 अक्टूबर 2003 में ही हो गया था लेकिन उस समय इसका नाम फेसबुक न होकर FaceMash हुआ करता था। FaceMash को मार्क ज़ुकेरबर्ग और उनके कॉलेज के साथी ने मिल कर शुरू किया था। मार्क ज़ुकेरबर्ग उस समय अपने कॉलेज के दूसरा वर्ष में थे।

FaceMash वेबसाइट को एक गेम की तरह बनाया गया था। इसको “hot or not” गेम के नाम से भी जाना जाता है। इस वेबसाइट में दो महिला छात्र के फोटो की तुलना होती थी। इस वेबसाइट में एक समय पर दो महिला छात्र का फोटो दिखता था। उसमे से किसी भी एक महिला छात्र को सुन्दर और दूसरे को बदसूरत यूजर अपने हिसाब बता सकता था।

कुछ समय के बाद ही FaceMash को बंद कर दिया गया था। बंद करने का मुख्य कारण लोगो की समाज में तुलना करना और व्यक्ति की गोपनीयता का उल्लंघन बताया गया था।

FaceMash से मार्क जुकरबर्ग समझ गए थे कि उनका यह आईडिया काफी सफल हो सकता है। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ दी और TheFaceBook.com की शुरआत की। बाद में TheFaceBook.com से FaceBook.com हो गया।

Facebook और META का रिश्ता?

इस समय बहुत से लोग जगह-जगह Facebook और meta दोना का नाम एक साथ सुन रहे है। Facebook प्लेटफार्म में भी विज्ञापन के रूप में Facebook और meta दोनों कंपनी का नाम एक साथ दिखाया जा रहा है।

चलिए अब हम आपको Facebook और meta का रिश्ता बताते है। पहले Facebook की कोई पैरेंट कंपनी नहीं थी, बल्कि Facebook कई अन्य कंपनी की पैरेंट कंपनी हुआ करती थी। लेकिन कुछ समय पहले ही दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta को बना दिया गया। इसके साथ ही Facebook को meta के नाम से रिब्रांड किया जा रहा है।

Facebook ने कब-कब किस सोशल मीडिया को खरीदा

क्या आप यह जानना चाहते है कि Facebook ने कब और कितने पैसे में किस सोशल मीडिया प्लटफॉर्म को खरीद करके अपने में शामिल कर लिया? तो चलिए अब हम आपको यह बताते है कि Facebook ने किस सोशल मीडिया को कब और कितने पैसे में ख़रीदा है

  • Facebook ने Instagram को सन 2012 में एक अरब डॉलर में खरीदा था।
  • Facebook ने WhatsApp को फरवरी 2014 में करीब 16 अरब डॉलर में खरीदा था।
  • Facebook ने Oculus को सन 2014 में करीब 2 अरब डॉलर में खरीदा था।

क्या आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि Facebook क्यों दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीद लेता है? चलिए हम इसको भी बता देते है। भले ही Facebook एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है लेकिन Facebook के मालिक को यह भी डर रहता है कि आने वाले नए-नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी बड़े और सफल बन करके Facebook के कॉम्पिटिटर बन जाएगी।

जिससे Facebook को काफी नुकसान हो सकता है और Facebook का नाम भी ख़त्म हो जाता है। इसलिए ही Facebook हर एक नए और सफल सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीद लेता है।

Facebook कैसे सफल हुआ?

Facebook जो की इस समय बहुत बड़ा नाम है। Facebook को बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि Facebook कैसे सफल कंपनी बनी

Facebook को सफल कंपनी बनाने में Facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग का बहुत बड़ा योगदान है। वह लोगो की आदत और सोच को काफी अच्छे से समझ पाते है। जैसे-जैसे उन्हें मार्किट से फीडबैक मिलता है, वैसे-वैसे वह फेसबुक में बदलाव करते है।

जब मार्क जकरबर्ग ने FaceMash को शुरू किया था तो उन्हें समझ में आ गया था की समाज में लोगो को अपनी बुराई सुनना अच्छा नहीं लगता है। इसलिए ही आज तक फेसबुक ने disklike बटन को नहीं जोड़ा। मार्क जकरबर्ग की एक और खास बात है कि वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते है।

FAQ – facebook के बरेमे सवाल और जवाब

सवाल. फेसबुक का मालिक कौन हैं?

जवाब. मार्क जकरबर्ग

सवाल. फेसबुक की शुरुआत कब हुई थी?

जवाब. 2004

सवाल. फेसबुक के सीईओ का नाम क्या हैं?

जवाब. मार्क जकरबर्ग

सवाल. फेसबुक की कमाई कितनी हैं?

जवाब. प्रति मिनट 4,807$

सवाल. फेसबुक का मुख्यालय कहा हैं?

जवाब. U.S

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट से आपको क्या कुछ जानने और सीखने को मिला? आज के इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक के बारे में बताया। हमने आपको बताया कि Facebook क्या हैFacebook किस देश की कंपनी है, Facebook ka Malik kaun haiFacebook को किसने और कब बनाया, आदि।

हमने इस पोस्ट में आपको Facebook के बारे में काफी कुछ बताया। यदि अभी भी आपके मन में Facebook से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमने सीधे पूछ सकते है। इस Facebook के मालिक वाले पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply