Download Facebook Story: आज कल हर कोई Facebook यूज़ करता हैं और बहुत सारे Facebook यूज़र Story भी Post करते हैं ऐसे में कभी कभी हमें अपने Friends की Story पसंद आ जाती हैं लेकिन फेसबुक ऐप में फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं होता हैं और हमारे दिमाग में एक सवाल आता हैं फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?
- ये भी पढ़े:
- फेसबुक वीडियो गैलरी में डाउनलोड कैसे करें।
दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे Facebook Story Download Kaise Kare आप अपने किसी Friend की fb story download कर सकते हैं मोबाइल की गैलरी में music के साथ में फोटो और वीडियो दोनों फाइल।
Table of Contents
फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? Download Facebook Story
किसी की भी facebook story download करने के लिए play store से एक android app download करना होगा इस का नाम Save Story for Facebook Stories – Download हैं। प्ले स्टोर में इस ऐप के 1M+ Downloads हैं और 4.4 की रेटिंग मिली हैं ये 15MB का ऐप हैं। नीचे दिए गए Download Now बटन पर क्लिक कर के app download करें।
ऐप यूज़ कैसे करें?
स्टेप 1. ऐप ओपन करें अपने facebook account से login करें।
स्टेप 2. होम पेज के उपर दो नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहांँ आपके फ्रेंड्स की स्टोरी आ जाएगी जो आपको download करना हैं उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. स्टोरी के नीचे 2 बिंदी पर क्लिक करें यहांँ आपको download का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें तो स्टोरी मोबाइल गैलरी में download हो जाएगी।
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp और Facebook पर, इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें धन्यवाद।