Gallery se Photo aur Video Hide kaise kare: हुम अपने मोबाइल में अपनी private videos और photos रखते हैं और हम चाहते हैं कोई भी व्यक्ति उसे देख ना पाए। आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी गज़ब ऐप बताएंगे जिस की मदद से आप आसानी से अपनी private photo और वीडियो hide कर पाएंगे।
Table of Contents
Gallery se Photo aur Video Hide kaise kare
दोस्तो इस ट्रिक को अपने मोबाइल में लगाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर में ये ऐप हैं। ऐप का नाम “Torch Vault – Hide Gallery’s Photos, video”। इस ऐप के प्ले स्टोर में 500K+ downloads हैं, रेटिंग 4.5 की मिली हैं, ऐप का साइज 3MB हैं।
निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें। आप चाहे तो Play Store से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Torch Vault ऐप कैसे यूज़ करें?
- ऐप ओपन करें। यहां एक torch ऑन और ऑफ करने का बटन मिलेगा।
- आपको उपर Torch पर 1 second के लिए दबाना हैं और permission को allow करना है।
- अब यहां 4 digit का पासवर्ड सेट करे।
- अब security question का anser dena हैं।
- अब ये ऐप ओपन हो जाएगी।
- यहां आप फोटो, वीडियो, ऑडियो, नोट्स हाइड कर सकते हैं।
- कोई फाइल हाइड करने के लिए उसी फोल्डर पर क्लिक करें।
- अब new album पर क्लिक करें।
- अब उपर + के आइकॉन पर क्लिक करें तो गैलरी ओपन होगी।
- अब जो भी फोटो, वीडियो हाइड करना हैं उसे सेलेक्ट करें और उपर लॉक के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब वो फाइल गैलरी से हाइड हो जाएगी।
- अगर unhide करना है तो फाइल सेलेक्ट करें और लॉक के आइकॉन पर क्लिक करें तो फाइल unhide हो जाएगी।
Note:- अगर आप इस ऐप को डीलीट करना चाहते हैं तो पहले अपनी सभी हाइड की हुई फाइल्स को unhide करें नहीं तो ऐप के साथ सभी फाइल्स भी डीलीट हो जाएगी।
आज के आर्टिकल में हम ने सीखा Gallery se Photo aur Video Hide kaise kare. यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो कॉमेंट में बताए आर्टिकल को शेयर करे व्हाट्सएप फेसबुक पर।