वर्तमान समय में इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर बहुत ही फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट है। आज के समय मे लोग फेसबुक से ज्यादा इंस्टाग्राम को महत्व देने लगे हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, लेकिन इंस्टाग्राम फेसबुक से अलग है, इंस्टाग्राम में आप केवल उन्हीं फ्रेंड्स के पोस्ट को देख सकते हैं, जिन्हें आप फॉलो करते हो लेकिन कई बार हम इससे ऊब जाते है और जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे? (Instagram Account Delete Kaise Kare)।
फेसबुक को लगभग सभी उम्र के लोग यूज करते है लेकिन इंस्टाग्राम को लगभग 15 से 30 वर्ष के आयु के लोग ही यूज करते है। 2010 में इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया था और यह कुछ ही समय मे बहुत फेमस हो गया, फिर इसके बाद फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया। समय के साथ इसमे कई बदलाव किये गए।
हमारी यूथ जेनरेशन फेसबुक के मुकाबले में इंस्टाग्राम को ज्यादा इस्तेमाल करती है, लेकिन हर किसी की अपनी इच्छा है कि वह कितने समय के लिए किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहता है। कई बार आप लोग अपनी पढाई के चलते सोशल नेटवर्किंग site से दूर होना चाहते है तो आप अपने अकाउंट को डिलीट कर देते है।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट को डिलीट नहीं कर पा रहे, तो बिल्कुल भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज अपनी इस पोस्ट से हम आपको बताएंगे इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट कैसे करें। अगर आप अपना इंस्टाग्राम हैंडल को परमानेंटली या फिर टे̮म्प्ररलि किसी भी तरह से डिसएबल करना चाहते हैं? तो यह पोस्ट आपको बेहद मदद करेगी।
Permanently Delete Instagram और Deactivate Instagram मे क्या अंतर है?
इंस्टाग्राम अकाउंट को दो तरीको से Deactivateकिया जा सकता है- परमानेंटली डिलीट और टे̮म्प्ररलि डीएक्टिवेट इंस्टाग्राम। इन दोनों में बहुत अंतर है, यहां हम आपको बताएंगे कि दोनों में क्या अंतर है या दोनों कैसे पूरी तरह से एक दूसरे से अलग है।
परमानेंट डिलीट इंस्टाग्राम: जब कभी भी आप अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करते है, तो आप की वीडियोस, कमेंट फोटो, प्रोफाइल, followers, लाइक, और पोस्ट सभी परमानेंटली डिलीट हो जाता है यानि हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है, आप उसे दोबारा पा नहीं सकते है और आप डिलीट किये हुए अकाउंट को कभी रिओपन नहीं कर पाएंगे, इसके साथ ही उस User name से दूसरी इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी क्रिएट कर पाएंगे।
डीएक्टीवेट इंस्टाग्राम अकाउंट टे̮म्प्ररलि: जब भी आप इस तरीके से अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट आईडी को टे̮म्प्ररलि डिलीट करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, followers, वीडियो, पोस्ट कमेंट, लाइक सभी उस टे̮म्प्ररलि डिसएबल पीरियड तक के लिए Hide हो जाती है और जब आप वापस से अपना इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट को लॉग इन करते हो तो आपके अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी फिर से Activate हो जाएगी, और आप वापस से उस इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- ये भी पढ़े:
- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 7 धांसू तरीके
- फेसबुक का मालिक कौन हैं?
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सोच रहे हैं, तो ऊपर बताएं दोनों मेथड के बारे में अच्छे से सोच समझ कर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट और टेंपरेरी डीएक्टिवेट करने का डिसीजन लीजिए।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे? – Instagram Account Delete Kaise Kare
अब हम आपको दोनों तरीको के स्टेप्स बताएंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivateकर पाएंगे।
1: डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली: अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो नीचे बताये steps को follow करे:-
Step 1: सबसे पहले आपको मोबाइल ब्राउजर से या कंप्यूटर से अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन करनी होगी।
Note: अगर आप वेब पेज पर लॉगिन नहीं है, तो सबसे पहले आपको वेब पेज पर इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंट डिलीट करने के लिए एक बात का बेहद ध्यान रखें कि, आप इंस्टाग्राम एप से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते क्योकि इंस्टाग्राम एप आपको यह परमिशन नहीं देता है।
Step 2: इसके बाद डिलीट योर अकाउंट पेज पर जाना पड़ेगा। लेकिन इसे खोजने मे आपको परेशानी हो सकती है इसलिए हम Delete Your Account Permanently का link आपको दे रहे है इससे आप direct उस पेज पर पहुच जायेंगे।
Step 3: इस वेब पेज के dropdown-menu से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें, और फिर अपना पासवर्ड एंटर करें, इसके बाद Permanently Delete My Account पर क्लिक करें।
Step 4: इस स्टेप के बाद अब आपका इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट हमेशा के लिए डिसएबल हो जाएगा, लेकिन अगर आप बाद मे कोशिश करे कि आपका डेटा रिकवर को जाये तो यह होना नामुमिन है।
2: टे̮म्प्ररलि डिसएबल इंस्टाग्राम अकाउंट: अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट को टेंपरेरी डिसएबल करने के लिए हमारे बताए गए कुछ steps को follow करें:-
Step 1: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को टेंपरेरी डीएक्टिवेट करने के लिए पहले ऐप में या वेब में अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करें।
Step 2: ऊपर टॉप राइट साइड में दिख रहे यूजर आइकन पर टच करें, और फिर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
Step 3: अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा ‘टेंपरेरी डिलीट माय अकाउंट’ का आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4: अबआपसे एक सवाल पूछा जाएगा कि, “Why Are You Deleting Your Account” इस क्वेश्चन का आंसर के लिए आप साइड में dropdown-menu पर जाकर कोई भी एक विकल्प को सिलेक्ट करें। अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड फिर से डालें और फिर “Temporarily Disable My Account” पर क्लिक करे।
बस दोस्तों अब आपका अकाउंट Temporarily समय के लिए डिलीट हो गया अब जब आपका मन हो तो Instagram पर दोबारा लॉग इन कर के अपना अकाउंट activate कर ले।
निष्कर्ष
हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताया है। आप अपने मन अनुसार कोई भी तरीके को सिलेक्ट करके इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है। आप हमारे बताएं स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने से अच्छा टेंपरेरी डीएक्टिवेट करें।
जिससे आपको कभी भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि अगर आप एक बार अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर देंगे तो दोबारा रिस्टोर नहीं कर पाएंगे, और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा सारा डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। हालांकि अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरी डीएक्टिवेट करते है तो जब भी आपका मन करे तब आप दोबारा से एक्टिवेट कर सकते है।
हम आपसे उम्मीद करते हैं, आपको हमारा आर्टिकल पढ़ कर आइडिया मिल ही गया होगा कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे? (Instagram Account Delete Kaise Kare)। आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें और अगर आपको कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी परेशानी हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।