Hide Mobile Screen: हैलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम मोबाइल स्क्रीन की एक खुफिया ट्रिक के बारे में बात करेंगे, अगर आपके दोस्त या फॅमिली मेंबर आपके मोबाइल को बहुत ज्यादा चलाते हैं आपको बार बार परेशान करते हैं तो आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को hide कर सकते हैं और सभी लोगों को लगेगा के आपका मोबाइल switch off हो गया हैं।
Hide Mobile Screen App Download
मोबाइल स्क्रीन छुपाने के लिए एक छोटी सी एप्लिकेशन को install करना हैं जिस का नाम Hide Screen (Sneak a cellphone) हैं Google Play Store पर इस ऐप को 100k+ बार डाउनलोड किया गया हैं और लोगों ने रेटिंग भी 4.3 की दी हैं बहुत ही कमाल की एप्लिकेशन हैं।
Hide Screen App को use कैसे करते हैं?
दोस्तों Hide Screen App की पूरी जानकारी वीडियो के सहयता से देखने के लिए नीचे एक वीडियो हैं उस पर क्लिक कर के वीडियो को आप देख सकते हैं और hide screen app को डाउनलोड करने के लिए नीचे “Download Now” बटन पर क्लिक करें के डाउनलोड कीजिये।
Follow these Steps
स्टेप 1. आपको एप्लिकेशन को ओपन करना हैं पूरी permission ऑन करना हैं तो आपके फोन पर hide ऐप का एक icon आ जाएगा, आप इस icon को फोन स्क्रीन पर कहीं पर भी सेट कर सकते हैं।
स्टेप 2. Hide के icon पर क्लिक करते ही मोबाइल स्क्रीन hide हो जाएगी पूरी स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी अब कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल को लेगा और कोई भी बटन को दबाएगा तो स्क्रीन ऑन नहीं होगी उसे लगेगा के मोबाइल switch off हो गया हैं और आपको मोबाइल वापस दे देगा।
स्टेप 3. मोबाइल स्क्रीन को Unhide करने के लिए आपको मोबाइल स्क्रीन पर कहीं भी डबल क्लिक करना होगा तो मोबाइल स्क्रीन ऑन हो जाएगी Hide के icon पर क्लिक करेगे तो मोबाइल स्क्रीन hide हो जाएगी और मोबाइल पर डबल tap करेगें तो स्क्रीन ऑन हो जाएगी, Hide icon को डिलीट करने के लिए hide icon पर 2 सेकंड के लिए दबाकर नीचे डिलीट के बटन पर छोड़ देना हैं तो hide Icon डिलीट ही जाएगा।
स्टेप 4. अगर आप मोबाइल पावर बटन को दबा कर मोबाइल स्क्रीन को ऑफ करेगे तो पावर बटन दबा कर की मोबाइल स्क्रीन ऑन होगी, मोबाइल पर डबल tap करने से स्क्रीन ऑन नहीं होगी लेकिन अगर आप hide icon पर क्लिक कर के मोबाइल स्क्रीन को hide करेगें तो डबल tap करने पर मोबाइल स्क्रीन ऑन हो जाएगी।
दोस्तों यदि आपको hide app पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों और परिवार को शेयर करें इस app से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।
WATCH VIDEO:- मोबाइल स्क्रीन को Hide कैसे करें?