Pinnit – Create & pin notifications

Pinnit Create & pin notifications: हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारी एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को Pinnit App के बारे में जानकारी दुंगा जिस की सहायता से आप भूलने की बीमारी को दूर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मोबाइल के नोटिफिकेशन पेनल को कैसे बदले

Pinnit android app की सहायता से आप notification panel में pin create कर सकते हैं अपना मैसेज टाइप कर सकते हैं और pin कर सकते हैं। जब भी आप notification panel को ओपन करेगें तो आपको अपना काम याद आ जाएगा।

Pinnit Create & pin notifications 

दोस्तों Pinnit ऐप के प्ले स्टोर में 10K+ downloads हैं और रेटिंग 4.5 की मिली हैं ये 1.6MB का ऐप हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।

Pinnit को कैसे यूज़ करें?

दोस्तों यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।

Follow these steps:

स्टेप 1. ऐप ओपन करें सभी permission को allow करें तो ऐप ओपन हो जाएगी नीचे create पर क्लिक करें और अपने मैसेज का Title और description लीखे और save and pin पर क्लिक कर के सेव करें।

ये भी पढ़े: मोबाइल को आंखो से कैसे चलाएं

स्टेप 2. अब आप notification panel को ओपन करेगें तो आपको अपना काम याद आ जाएगा। इस ऐप में आपको dark mode का भी ऑप्शन मिलता हैं।

स्टेप 3. मैसेज को unpin करने के लिए pin पर क्लिक करें। मैसेज डिलीट करने के लिए unpin कर के swip right करें तो pin डिलीट हो जाएगा। आप pin को edit भी कर सकते हैं।

download

दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- Pinnit को कैसे यूज़ करें?

Leave a Reply