Amazing Water Live Wallpaper – s10 s10+ Note 10: दोस्तों क्या आप भी अपने फोन पर वही पुराने कॉमन (Common) वॉलपेपर देख-देख कर बोर हो गए है। क्या आप अपने फोन की स्क्रीन पर कुछ अलग, कुछ नया और कुछ मजेदार सा वॉलपेपर देखना चाहते है और अपने दोस्तों को हैरान करना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आए है एक “अमेजिंग वाटर लाइव वॉलपेपर”।
जिसे आप अगर अपने फोन की स्क्रीन पर लगाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आपके फोन की नॉच से पानी गिर रहा है और आपके फोन की स्क्रीन को भर रहा है। है ना दोस्तों, कुछ अलग सा ही वॉलपेपर जिस पर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा। तो आइए जानते है आप इसे अपने फोन पर कैसे सेट कर सकते है। सबसे पहले आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा
- ये भी पढे:
- न्यू लाइव वॉलपेपर ऐप मोबाइल को ब्यूटीफुल बना देगा
- फोन अंड बैटरि इन्फो वॉलपेपर
- 3D Cube Live Wallpaper App
Amazing Water Live Wallpaper – s10 s10+ Note 10
Amazing Water Live Wallpaper- s10 s10+ Note10
रेटिंग: 4.0*
स्पेस: 9.2 MB
डाउनलोड: 100K+
- ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- पहले पेज पर ऊपर लिखे ऑप्शन Set App Video पर क्लिक कीजिए।
- अगले पेज पर आपको कई ऑप्शनस दिखाई देंगे जिसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार वॉलपेपर चुन सकते है।
- वॉलपेपर चुनने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिन्हें आपको Allow करना है
- फिर आपको स्क्रीन पर नीचे तीन ऑप्शनस दिखाई देंगे-:
Info/ Favorite/ Apply आपको अप्लाई पर क्लिक करना है
- फिर आपको आपके चुने गए रंग के वाटर लाइव वॉलपेपर का Preview दिखाई देगा
- उसे सेट करने के लिए नीचे Set As Home and Lock Screen ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
लीजिए हो गया आपके फोन पर “अमेजिंग वाटर लाइव वॉलपेपर” सेट। आज ही अपने फोन पर लगाइए और अपने दोस्तों को कुछ नया दिखाइए।
तो आपको यह नया और रोमांचक “अमेजिंग वाटर लाइव वॉलपेपर” कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। अगर इसके अलावा आप और भी किसी ऐप या फोन की किसी अन्य सेटिंग के बारे में जानना चाहते है तो हमें जरूर बताइएगा।