NotifyBuddy – AMOLED Notification Light

NotifyBuddy – AMOLED Notification Light: हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारी एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को NotifyBuddy App के बारे में जानकारी दुंगा। NotifyBuddy ऐप की सहायता से आप मोबाइल में Notification Light को ऑन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मोबाइल के फ़ॉन्ट स्टाइल को कैसे बदले?

Notification Light के Shape को चेंज कर सकते हैं। Averager का लोगो लगा सकते हैं Mario, superman, ironman और भी कहीं सारे LED Shape आपको मिलेगे।

NotifyBuddy – AMOLED Notification Light

अब जब भी अपके मोबाइल पर कोई भी नोटिफिकेशन आएगा तो LED Shape में लोगो दिखाई देगा। आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ ऐप के नोटिफिकेशन को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

NotifyBuddy ऐप के प्ले स्टोर में 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.0 की मिली हैं NotifyBuddy ऐप की size 3.3MB हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।

NotifyBuddy ऐप कैसे यूज़ करें?

दोस्तों यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: दिल छू लेने वाली रिंगटोन डाउनलोड करें।

Follow these steps:

स्टेप 1. ऐप ओपन करें सभी permission को allow करें तो ऐप ओपन हो जाएगी यहांँ अपके मोबाइल की सभी ऐप्स आ जाएगी अब जिस ऐप के notification आने पर LED Light Blink करना चाहिए उस ऐप की सेटिंग को ऑन करें।

स्टेप 2. अब नीचे सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें यहाँ आपको बहुत सारी सेटिंग मिलेगी। अब जिस सेटिंग ऑन और ऑफ करना है या सेटिंग को बदलना हैं सारी जानकारी आगे के स्टेप में पढ़े।

स्टेप 3. Led Animation Time (s) की सेटिंग को 1 पर सेट करें।

ये भी पढ़े: व्हाट्सएप dp की खुफिया ट्रिक सीखलो

स्टेप 4. Blink Interval (s) की सेटिंग को 0 पर सेट करें।

Download

स्टेप 5. Stop Timer (min) की सेटिंग 2 पर सेट करें।

स्टेप 6. Notify for missed calls की सेटिंग को ऑन करें।

सेटप 7. यदि आपको डोट LED Light लगाना हैं तो अब सारी सेटिंग्स हो गई है लेकिन यदि आपको अलग अलग  shape में super heroes की LED Light हैं तो आगे के स्टेप पढ़े।

स्टेप 8. LED size पर क्लिक करें और 100 पर सेट करें तो एक pop-up मैसेज आएगा तो Learn more पर क्लिक करे इस के बाद watch ad पर क्लिक करें और एक ad देखे तो ये फीचर एक दिन के लिए unlock हो जाएगा।

ये भी पढ़े: नोटिफिकेशन पेनल में अपना फोटो कैसे लगाए?

स्टेप 9. LED Shape पर क्लिक करें यहांँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे अलग अलग shape सेट करने के जैसे के Avenger logo, superman और भी बहुत सारे लोगो हैं। अब आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आएगा तो LED Light Blink करेगी।

स्टेप 10. यदि आपको LED Light को बंद करना है तो ऊपर Enable LED की सेटिंग को ऑफ करें तो ये नोटिफिकेशन लाइट बंद हो जाएगी।

दोस्तों यदि आपको NotifyBuddy App की जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को वॉट्सएप और फेसबुक पर शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- NotifyBuddy ऐप कैसे यूज़ करें?

Leave a Reply