Instagram Par Followers Kaise Badhaye: Instagram आपके सामने दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। आज के समय में Instagram Account को Grow करना पहले के मुकाबले काफी मुश्किल हैं, लेकिन अगर आपके Instagram Account पर अधिक Followers होते हैं तो ना केवल लोगो पर आपका प्रभाव बनता हैं बल्कि आपको आगे बढ़ने और पैसे कमाने के कई अवसर भी मिलते हैं।
तो अगर आप भी उन लोगो मे से एक हैं जो ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं 2021 में’ के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह लेख पूरा पढ़े, क्योंकि इस लेख में आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye के जवाब के रूप में कई Working Tips मिलने वाली हैं।
Table of Contents
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लाभ
Instagram पर Followers बढ़ाना कोई जरूरी नहीं हैं, यह आपके शौक और आपकी जरूरत पर डिपेंड करता हैं। काफी सारे लोगो को केवल अपने करीबियों से अपडेटेड रहने और उन्हें अपनी Activities से अपडेटेड रखने के लिए Instagram का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे रहते हैं जिन्हें लोकप्रियता पसन्द हैं या फिर वह अपने द्वारा बनाये गए Content को अधिक से अधिक लोगो तक पहचाना चाहते हैं। ऐसे में वह लोग चाहते हैं कि उनके अधिक से अधिक Instagram Followers हो। अधिक Instagram Followers होने के कई Benefits होते हैं, जिनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार हैं:
• अगर आपके Instagram पर आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे तो अधिक लोग आपको जानने लगेंगे जिससे आपकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ जाएगी।
• अगर Instagram पर आपकी फॉलोवर्स बढ़ते हैं तो आप अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और साथ ही अपने द्वारा बनाए गए कॉन्टेंट को अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
• अगर Instagram पर आपके अधिक Followers होते हैं तो आपके पास Brands आते हैं जो Post, Stories, Reesl और IGTV Videos आदि में अपने प्रमोशन के लिए आपको पैसे देंगे।
• अगर आपके Instagram पर अधिक Followers होते हैं और आपके फॉलोवर्स के बीच मे आपको लेकर पोजिटिविटी होती हैं तो आपको Brand Endorsement का मौका भी मिल सकता हैं जिसमे ब्रांड आपको एक निश्चित अवधि तक समय समय और Brand का प्रमोशन करने के लिये पैसे देंगे।
• Instagram पर बढ़ते हुए फॉलोवर्स का फायदा उठाते हुएआप अपने खुद के बनाये हुए Brand, YouTube Channel, Blog या फिर Affliate Marketing Links को Promote करते हुए उसे पैसा कमा सकते हो।
Instagram पर फॉलोवर्स बढाने के कितने फायदे है, यह तो आप जानते ही हैं लेकिन अगर आपके Followers लम्बे समय से बढ़ नहीं रहे हैं तो उसका उपाय हम आपको अब बताने वाले हैं। तो चलिए बात करते हैं ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (Instagram Par Followers Kaise Badhaye)’ के विषय पर।
Instagram Par Followers Kaise Badhaye
Instagram पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वर्तमान में काफी सारे Apps और Websites उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप गूगल या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च करोगे तो आपको ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो पैसे लेकर फॉलोवर्स देते हैं। लेकिन पहली बात तो इन एप्लीकेशन से फॉलोअर्स बढ़ाना इलीगल होता है और दूसरी बात यह फॉलोअर्स अधिक समय तक टिकते नहीं है और अगर टिकते भी हैं तो यह Active नही रहते, अर्थात Fake रहते हैं जिनसे आपको कोई फायदा नहीं।
Instagram Followers बढाने के लिए काफी सारे लीगल और सही तरीके भी हैं जिनसे आये हुए Followers आपको केवल Benefits ही देते हैं, क्योंकि वह असली रहते हैं। हमारे इस लेख ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं (Instagram Par Followers Kaise Badhaye)‘ में हम उन्ही तरीको के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में:
1. अपनी Profile को सटीक रूप से Optimize करे!
Instagram पर जब भी कोई व्यक्ति आपको Follow करता है तो वह उसके लिए सबसे पहले आपकी Profile को Check करता है। ऐसे में अगर आपकी प्रोफाइल सही तरह से Optimize की हुई होती है या फिर कहा जाए तो सटीक रूप से मैनेज की गई होती है तो वह व्यक्ति प्रोफाइल देखते ही तुरंत आपको Follow कर लेता है। तो ऐसे में आपको अपनी प्रोफाइल को सटीक रूप से ऑप्टिमाइज करके रखना होगा।
Profile को Optimize करने का मतलब अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाने, आकर्षित करने वाले Bio को ऐड करने और क्वालिटी कॉन्टेंट Profile पर Post करने से हैं।
2. Reels Upload करे!
Instagram Par Followers Kaise Badhaye के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक Reels अपलोड करना भी हैं। Reels फीचर TikTok के भारत में बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर लाया गया था जो बिल्कुल TikTok की तरह था, और आज के समय मे यह इसके अच्छे एल्गोरिदम के चलते कई मायनो में TikTok से भी अधिक सफल हैं।
जब आप कोई Quality Reel Upload करते हो तो वह Viral भी जाती हैं। जब आपकी Reel Video वायरल जाती हैं और वह लोगो को पसन्द अति है तो वह आपको Follow भी करते हैं। Reels ही वह माध्यमिक जिसके द्वारा हजारों इनफ्लुएंस्टर हमारे सामने आए हैं।
3. Hashtags का उपयोग करे
Instagram के Algorithm में काफी सारी बातें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले अच्छी है और उन्हीं में से एक Hashtags भी हैं। Hashtags का यूज लोगो की पसंद को समझने में किया जाता हैं लेकिन इसका एक फायदा यह है कि Hashtags का उपयोग करते हुए उन लोगो तक आपका Content पहुचाया जा सकता हैं जो उस Hashtags से सम्बंधित कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं।
\अपने Instagram Posts, IGTV Videos, Pictures और यहां तक कि Stories की Reach बढाने के लिये Hashtags का उपयोग सबसे सही माना जाता हैं।Hashtags के द्वारा आप अपने Content की Reach काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
4. IGTV Videos अपलोड करे
जिस तरह से YouTube पर हम लंबी वीडियोस को देख सकते हैं उसी तरह से इंस्टाग्राम भी अब लंबी वीडियोस को प्रमोट करने लगा है जिसे हम IGTV Videos कहते हैं। IGTV या फिर कहा जाए तो Instagram TV पर आप आपने द्वारा बनाई गई क्वालिटी वीडियोस साझा कर सकते हैं और उनमें Hashtags आदि जोड़कर उन्हें लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
अगर आपका Content अच्छा होगा तो Instagram का एल्गोरिथ्म खुद उसे अधिक से अधिक प्रमोट करेगा जिससे Video की Reach बढ़ जाएगी। अगर आप की वीडियो लोगों को पसंद आती है तो वह आपको फॉलो करेंगे जिससे की आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। यह बाद में ध्यान देने योग्य है कि Short Videos के मुक़ाबले Long Videos लोगो पर ज्यादा प्रभाव डालती हैं।
5. Quality Pictures अपलोड करे
काफी सारे यूजर्स को लगता है कि वह केवल Reels, IGTV Videos आदि साझा करके ही अपने Followers बढ़ा सकते हैं लेकिन असलियत यह हैं कि आज भी Instagram पर Pictures Content को काफी ज्यादा Reach दी जाती हैं। अगर आप Quality Pictures अपलोड करते हैं जब लोगों को आकर्षित करती है तो आपके फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ेंगे।
अगर आप Quality Pictures अपलोड करके सही Hashtags का उपयोग करते है तो आपकी पिक्चर्स Search या फिर कहा जाए तो Explore टैब में आती हैं जिसकी वजह से उसकी Reach काफी बढ़ जाती हैं। अगर आपकी Pictures वहा लोगो का ध्यान खिंच लेती हैं तो आपको काफी अच्छे Followers वहा से मिल सकते हैं।
6. Specific Niche पर अकाउंट बनाये
आपने देखा होगा कि काफी सारे इंस्टाग्राम अकाउंट या फिर कहा जाए तो Instagram Page अलग-अलग तरह का Content अपलोड करते रहते हैं जिसकी वजह से उनकी Growth एक तरह से अटक सी जाती हैं।
इसका मुख्य कारण यह होता हैं कि Conteng को लेकर सभी लोगो की पसन्द अलग अलग होती हैं जिसकी वजह से वह किसी एक तरह का Content अधिक पसन्द करते हैं। ऐसे मे जो Accounts अलग अलग तरह का Content Post करते हैं उन्हें ना तो लोगो के द्वारा अधिक पसन्द किया जाता हैं और ना ही Instagram के द्वारा! ऐसे में अगर किसी Specific Niche पर काम किया जाए तो आपके फॉलोअर्स अधिक तेजी से बढ़ते हैं।
7. Paid Promotion का इस्तेमाल करे
अगर आप Instagram Page या अकाउंट पर फॉलोवर्स बढाने के लिए पैसे खर्च कर सकते हो तो आप Direct आप अपने Content को पैसे लगाकर Promote कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस Content को पैसे लगाकर प्रमोट कर रहे हो वी आकर्षित होने चाहिये और लोगो को पसन्द भी आना चाहिए तभी आपके Followers बढ़ेंगे वरना आपके पैसे केवल व्यर्थ में जायेगा।
Instagram पर सीधे Paid Promotion करने के लिए आप सीधे Instagram Ads के अलावा दूसरे Creators, Accounts या Pages से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद साबित होगा। यह Instagram Par Followers Kaise Badhaye के बेहतरीन तरीको में से एक हैं।
8. Location Add करे और लोगो को Tag करे
अगर आप Instagram पर Gain करना चाहते हो तो इसके लिए आपके द्वारा साझा किए जा रहे हर पोस्ट पर Location और लोगो को Add करो, इस तरह से आपका Post अधिक लोगो तक जाता हैं जिसकी वजह से उसे ज्यादा Reach मिलती हैं। Location Add करने से आपकी Post उस Location को Instagram पर देखने वाले लोगो के पास जाएगी।
वही दूसरी तरह लोगो को Add करने से उनके फॉलोअर्स भी पोस्ट को Tagged में देख सकेंगे। जब आपकी Post को ज्यादा Reach मिलती हैं तो उसके Viral होने के अधिक चांस रहते हैं। ऐसे में आपके अधिक Followers भी बढ़ते हैं। यह ‘इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाने का एक बेहतरीन तरीका हैं।
9. लोगो को Randomly फॉलो करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं कि टिप्स में एक बेहतरीन Tip लोगो को Randomly फॉलो करना भी हैं। जी हाँ, जब आप लोगो को रेंडमली फॉलो करते हो तो उनको इस बात की नोटिफिकेशन जाती हैं और वह आपका अकाउंट चेक करते हैं। अगर आपके अकाउंट में ऐसा कॉन्टेंट मौजुद होगा जो उन्हें आकर्षित करे तो वह आपको Follow जरूर करेंगे। इस बात का ध्यान रखे कि आपको हमेशा Active Accounts को ही फॉलो करना हैं।
अगर आप उ अकाउंट्स को फॉलो करोगे तो ना तो आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और ना ही आपको कोई Responce मिलेगा। इसके अलावा आपकी Following बढ़ेगी वो अलग। तो ऐसे में Activate अकाउंट्स को फॉलो करने के लिए या तो उन अकाउंट्स को फॉलो करें जिनकी हाल ही में आपको कोई एक्टिविटी दिखती हो या फिर Private Accounts को फॉलो करें।
विडियो देखे:- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं
FAQ – सवाल और जवाब
प्रश्न : क्या इंस्टाग्राम से फॉलोवर्स बढ़ाकर पैसे कमाये जा सकते हैं?
उत्तर : जी हाँ, अगर आपके एक्टिव फॉलोवर्स हो तो उनसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
प्रश्न : क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाना लीगल हैं?
उत्तर : कुछ तरीके इलीगल हैं लेकिन ऊपर हमने आपको जितने तरीके बताए हैं वह सभी लीगल हैं।
प्रश्न : Instagram पर Paid Promotion में कितने पैसे लगते हैं?
उत्तर : अगर आप Direct Ads के जरिये अपना प्रमोशन करवाते हो तो उसमें Reach के अनुसार पैसे लगते है लेकिन अगर आप किसी लोकप्रिय Instagram Accounts के द्वारा प्रमोशन करवाते है तो खर्चा उसके अकाउंट के द्वारा निर्धारित कीमत पर निर्भर करता हैं।