Chat Chart WhatsApp Analyser for Chat Statistics: क्या आप जानते है कि आप व्हाट्सएप विश्लेषण कर सकते हैं मतलब व्हाट्सएप पर किसी के साथ कैसा व्यवहार है आप किसको ज्यादा मैसेज करते हैं, किस तरह के मैसेज करते है आपने कितने मैसेज किसी खास व्यक्ति को भेजें हैं, उसने आपको कितने मैसेज भेजे हैं, किन शब्दों का प्रयोग ज्यादा हुआ है, कौन-कौन से इमोजी प्रयोग किए गए है, आप सब कुछ अपने व्हाट्सएप पर पता कर सकते है।
आइए जाने WhatsApp Analyser for Chat Statistics का तरीका
- अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिए।
- जिस चैट के बारे में आप पता करना चाहते हैं उसे ओपन कीजिए।
- 3 Dots पर क्लिक कीजिए।
- More ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- फिर Export Chat पर क्लिक कीजिए।
- Without Media पर क्लिक कीजिए।
WhatsApp -> Chat (जिसकी चैट का विश्लेषण करना है) ->3 dots – > More -> Export Chat -> Without Media
अब आपको एक ऐप डाउनलोड करना है।
Chat Chart WhatsApp Analyser for Chat Statistics App
रेटिंग: 4.2*
स्पेस: 5.5 MB
डाउनलोड: 10K+
अब आप उस ऐप को ओपन कीजिए।
ऐप ओपन करते ही आपको सारी जानकारी (Detail) मिल जाएंगी
कितने Words प्रयोग किए गए है।
कितने इमोजी प्रयोग किए गए है।
कितने link भेजे गए है।
और ज्यादा जानकारी के लिए
Messages पर क्लिक कीजिए
यह आपको बताएगा कि आपने कितने मैसेजेस भेजे है और सामने वाले व्यक्ति ने कितने मैसेजेस भेजे है।
किसने ज्यादा शब्दों का प्रयोग किया है।
कौन लंबे मैसेजेस भेज रहा है, कौन छोटे मैसेजेस भेज रहा है।
आप सबसे ज्यादा प्रयोग किए गए शब्दों की सूची (List) भी निकाल सकते है।
जैसे अपने किसी दोस्त से बात करते समय आपने कितनी बार सॉरी बोला उसने कितनी बार सॉरी बोला। आप बड़े-बड़े मैसेजेस कर रहे हैं और वह छोटे-छोटे जवाब दे रहा है। आप कुछ clicks करके ही किसी से भी की गई चैट का पूरा विश्लेषण कर सकते है।