Who touched my phone in hindi: दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पिन लॉक (Pin Lock) या पैटर्न लॉक (Pattern Lock) जरूर रखते होंगे। दोस्तों, क्या आप जानते हैं आप एक खुफिया ट्रिक का इस्तेमाल करके यह जान सकते हैं कि आप की गैरमौजूदगी में कौन आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है।

आप अपने घर या ऑफिस कहीं भी अगर कोई आपके फोन की जासूसी करने की कोशिश करता है, उसे अनलॉक करने की कोशिश करता है तो आप उसकी फोटो देख सकते है। अगर कोई आपके फोन को अनलॉक करेगा तो आपका फोन उसकी सेल्फी ले लेगा चाहे फिर वह आप ही क्यों ना हो। आपकी सेल्फी मोबाइल की गैलरी में और इस ऐप दोनों में सेव हो जाएगी। आपकी सेल्फी के साथ-साथ यह वह टाइम और डेट भी बताएगा जब उस व्यक्ति ने आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश की हो।
- ये भी पढ़े: सबसे खतरनाक ऐप लॉक
Who touched my phone in hindi
है ना, दोस्तों कमाल की ट्रिक! जासूसी करने वाले की जासूसी। जासूस को रंगे हाथ सबूत के साथ पकड़ने का तरीका।
आपको सबसे पहले एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
Hidden Intruder Selfie – Who touched my phone
रेटिंग: 4.1*
स्पेस: 5 MB
डाउनलोड: 100K+
- ऐप ओपन करने पर सिस्टम आपसे जो भी परमिशन (Permission) मांगे, उसे अलाउ (Allow) कर दे।
- फिर Next पर क्लिक करके इस ऐप को एक्टिवेट कीजिए।
- फिर Next पर क्लिक करके Finish कीजिए।
- 3 लाइन (3 lines) पर क्लिक कीजिए।
- Setting पर क्लिक कीजिए।
- Common Setting पर क्लिक कीजिए, पहली सेटिंग (First Setting) पर क्लिक करके उसे Always पर सेट कीजिए।
- दूसरी सेटिंग (Second Setting) को माइनस करके 0 पर सेट करना है।
- तीसरी सेटिंग (Third Setting) को भी माइनस करके 0 पर सेट करना है।
- चौथी सेटिंग (Fourth Setting) को ऑन कर देना है।
App -> Permission Allow -> Activate -> Finish -> 3 Lines -> Settings -> Common Setting -> First Setting -> Always -> Second Setting -> 0 -> Third Setting -> 0 -> Fourth Setting -> ON

आप चाहे तो इसका बैकअप भी ले सकते है। बैकअप लेने के लिए आपको ईमेल आईडी डालनी होगी। आप जब चाहे इस ऐप को डिलीट भी कर सकते है।
- ये भी पढ़े: ईमेल id कैसे बनाते है
इस ऐप को डिलीट करने के लिए
- ऐप ओपन कीजिए।
- 3 लाइन (3 lines) पर क्लिक कीजिए।
- अनइंस्टॉल (Uninstall) पर क्लिक कीजिए।
- फिर Disable पर क्लिक कीजिए।
(Disable करने के बाद ही यह ऐप डिलीट होगा)।
- फिर इसे डीएक्टिवेट (Deactivate) कीजिए।
- वापिस (Back) आकर अनइंस्टॉल पर क्लिक कीजिए।
- फिर इसे डिलीट (Delete) कीजिए।
App -> 3 lines -> Uninstall -> Disable -> Deactivate -> Uninstall -> Delete
इस तरह आप इस ट्रिक को अपने फोन पर सेट और डिलीट कर सकते है।