Voice Lock App 2020: आज मैं आप सभी को बताऊँगा कैसे आप अपना नाम बोल कर screen lock को Unlock कर सकते हैं। यदि आप एक एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तो ये ट्रिक एक बार जरूर try करें।
Table of Contents
Voice Lock App For Android 2020
इस ट्रिक को मोबाइल में लागू करने के लिए play store से एक एप्लिकेशन install करना होगा इस का नाम Voice Lock हैं, ये सिर्फ 4.3MB का एप्लिकेशन हैं play store पर इस app के 500k+ downloads हैं और रेटिंग 4.1 की मिली हैं।
Voice Lock एप्लिकेशन को कैसे चलते हैं?
यदि आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और App Download करने के लिए नीचे दिए गए DOWNLOAD NOW बटन पर क्लिक करें के app Download करें।
WATCH VIDEO:- नाम बोलकर कोई भी फोन का स्क्रीन लॉक खुल जाएगा
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन करें सभी permission को allow करें तो ये एप्लिकेशन ओपन हो जाएगी।
स्टेप 2. यहाँ आपको set keypad password पर क्लिक करें और पासवर्ड सेट करे ताके आप की voice मेच ना हो तो पासवर्ड से स्क्रीन लॉक Unlock कर सके।
स्टेप 3. यहाँ आपको set voice password पर क्लिक करना हैं और बोलना हैं आप चाहें अपना नाम बोले या किसी और का नाम बोले, जो भी आप बोलेंगे वही स्क्रीन लॉक का पासवर्ड होगा।
स्टेप 3. अब आपको Voice Lock की सेटिंग को ऑन करना हैं। नीचे आपको थीम का भी ऑप्शन मिलेगा।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।