मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाएं – Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye 2022

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाएं (Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye)। अगर आपके फोन के स्पीकर की आवाज धीमी हो गई है तो आप तेज कर सकते हैं।

Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye
Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye

मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाएं – Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye

Mobile Ki Awaz Kaise Badhane के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में से एक एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करना होगा इस का नाम ” Volume booster – Sound Booster & Music Equalizer” हैं। प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को 4.4 की रेटिंग मिली हैं और 1M+ लोगो ने डाउनलोड किया हैं।

नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के भी ” Volume booster – Sound Booster & Music Equalizer” ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप कैसे यूज़ करें ?

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  •  ऐप ओपन करें। सभी permission को allow करें।
  • अब उपर 3 लाइन पर क्लिक करें और 5 Band Equalizer की सेटिंग को ऑन करें।
  • अब volume boost करने के लिए नीचे ऑप्शन दिए गए हैं। आप 100% से धीरे धीरे बढ़ा के देखें आवाज बढ़ जाएगी।
  • उपर equalizer का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • यहां से आप bass boost कर सकते हैं और virtualizer बदल सकते हैं।

तो इस तरह से आप मोबाइल की आवाज़ बढ़ा सकते हैं। दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिकल मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाएं (Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye) पसंद आया हो तो कॉमेंट कर के बताए कोई सवाल हो तो कॉमेंट करे।

वीडियो देखें:- Mobile Ki Awaz Kaise Badhaye

Leave a Reply