मोबाइल टच स्क्रीन लॉक कैसे करें? | Lock Mobile Touch Screen

आज हम इस आर्टिकल में मोबाइल मोबाइल टच स्क्रीन लॉक कैसे करें? सीखेंगे, आपने मोबाइल स्क्रीन लॉक किया होगा, ऐप लॉक किया होगा लेकिन क्या आपने मोबाइल टच स्क्रीन लॉक किया हैं? आपने कभी नहीं किया होगा इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा कैसे आप मोबाइल टच स्क्रीन लॉक कर सकते हैं।

Lock Mobile Touch Screen
Lock Mobile Touch Screen

Lock Mobile Touch Screen for Android

इस ट्रिक को use करने के लिए आपको एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना हैं इस ऐप का नाम No Touch – Lock your phone screen हैं play store पर इस app के 100k downloads हैं और रेटिंग 3.6 की मिली हैं।

No Touch ऐप का उपयोग कैसे करते हैं?

अगर आपको No Touch ऐप की सारी जानकारी वीडियो के सहयता से पाना चाहते हैं तो नीचे आपको एक वीडियो मिलेगा उसे देख कर आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और No Touch ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे एक एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर के आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Follow These Steps:

स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन कीजिए यहाँ आपको Activate No Touch का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑन कीजिए इस के बाद नीचे Create unlock password पर क्लिक कीजिए और अपने एक पिन लॉक सेट कीजिए अब इस एप्लिकेशन में हमारी सभी सेटिंग हो गई हैं।

स्टेप 2. No Touch एप्लिकेशन को Activate करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर एक लॉक का icon आ जाएगा जिसे आप कहीं पर भी सेट कर सकते हैं इस लॉक के icon पर डबल क्लिक करने पर मोबाइल स्क्रीन टच लॉक हो जाएगा, कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल में स्क्रीन पर कहीं पर भी टच करेगा तो मोबाइल स्क्रीन टच काम नहीं करेगा।

स्टेप 3. इस लॉक को Unlock करने के लिए लॉक के icon पर डबल क्लिक करना होगा तो ये पासवर्ड मांगे गा जो हमने पहले सेट किया था पासवर्ड डालने के बाद टच स्क्रीन unlock हो जाएगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।

विडियो देखे:-मोबाइल टच स्क्रीन लॉक कैसे करें?

Leave a Reply