Ab Har Bar Ek Naye Ringtone Bajegi – अब हर बार एक नई रिंगटोन बनेगी

Ab Har Bar Ek Naye Ringtone Bajegi: दोस्तों मैं इस आर्टिकल में आज बताने वाला हूँ मोबाइल रिंगटोन के बारे में, जब भी आपके मोबाइल पर कोई भी इंकाॅमिगं कॉल आता होगा तो वही पुरानी घिसी पीती रिंगटोन बजती होगी।

आज मैं आपको एक ऐसे एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल जब भी कोई इंकाॅमिगं कॉल आएगा तो हर बार एक नई रिंगटोन बनेगी Automatic रिंगटोन चेंज होती रहेगी आपको सिर्फ एक बार सेटिंग करना होगा इस के बाद हर बार कॉल आने पर एक नई रिंगटोन बनेगी।

Ab Har Bar Ek Naye Ringtone Bajegi

दोस्तों इस ट्रिक्स को मोबाइल पर लगाने के लिए एक छोटी सी ऐप डाउनलोड करना होगा इस का नाम Ringtone Randomizer हैं play store पर इस एप्लिकेशन के 50k downloads हैं और रेटिंग 3.8 मिली हैं बहुत ही useful app हैं।

Ringtone Randomizer ऐप को use कैसे करते हैं?

दोस्तों अगर आप वीडियो देख कर सीखना चाहते हैं के इस ऐप को कैसे चलते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के app डाउनलोड कर लीजिए।

Follow These Steps:

स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन कीजिए सभी permission को on कीजिए इस के बाद नीचे + के निशान पर क्लिक करें तो आपके मोबाइल में जितने भी mp3 song, ringtone आ जाएगे यहाँ आप जितने चाहे सेलेक्ट कर लीजिए इस के बाद उपर Add पर क्लिक कीजिए तो ये सभी आपकी रिंगटोन पर set हो जाएगे।

स्टेप 2. अब जब भी आपके मोबाइल पर कोई भी incoming call आयेगा तो हर बार एक नई रिंगटोन बनेगी Automatic आप को कुछ नहीं करना हैं, तो हैं ना दोस्तों आसान ट्रिक।

दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद थोड़ी सी भी पसंद आई हैं तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल करना हैं तो कमेन्ट जरूर करें धन्यवाद।

download

WATCH VIDEO:- अब हर बार एक नई रिंगटोन बनेगी

Leave a Reply