अगर आप idea sim के कस्टमर हो, और आपके पास एक idea की नई sim card है, और आपको अपना नम्बर पता करना है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Idea ka number kaise nikale, और idea का नम्बर निकालने के कौन-कौन से तरीके हो सकते है।
Table of Contents
Idea ka Number kaise Nikale
क्यों जरूरत पड़ती है हमें idea sim का नम्बर निकालने की ?
दोस्तों आज की इस व्यस्त जिंदगी में हम सभी छोटी-छोटी और जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते है, जिसकी वजह से हम उन चीजों को भूल जाते है, कुछ ऐसा ही हमारे मोबाइल के नम्बर के साथ होता है क्योंकि हम सभी अपने मोबाइल नम्बर को याद रखना इतना जरूरी नहीं समझते है,
और जब भी कोई हमसे हमारा नम्बर माँगता है, या फिर जब भी हमें अपने नम्बर को रिचार्ज कराना होता है, या फिर हमें किसी फॉर्म में अपना नम्बर देना होता है तब हमें अपने idea नम्बर को निकालने की जरुरत पड़ती है।
कैसे निकाले idea का नम्बर –
दोस्तों सभी सिम कार्ड के नम्बर निकालने के तरीक़े एक जैसे ही होते है जो कि निम्नलिखित है –
1. Idea के ख़ास ussd code का उपयोग करके
2. किसी दूसरे नम्बर पर कॉल करके
3. Customer helpline नंबर पर कॉल करके
4. पास की किसी दुकान पर जाकर
5. Idea sim के cover का use करके
6. Idea app के द्वारा
7. अपना inbox चेक करके
1. Idea के ख़ास ussd code का उपयोग कर के –
अगर आप अपने idea सिम का नम्बर भूल चुके है और आपके मन में सवाल है कि अब Idea ka number kaise nikale तो इस परिस्थिति में आप idea के ussd कोड का use कर सकते है।
वैसे तो idea का नम्बर निकालने के लिए एक मुख्य ussd कोड *121# है, इसे डायल करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका idea नम्बर दिखने लगेगा, और साथ में ही आप अपनी सिम का बैलेंस भी देख सकते है।
Idea ka number nikalne के और भी ussd कोड है जो कि निम्नलिखित है –
Sr.No. | USSD Code |
1 | *1# |
2 | *131# |
3 | *616*6# |
4 | *147# |
5 | *100# |
6 | *123# |
7 | *147*1*3# |
आप इन ussd कोड्स के द्वारा भी अपने idea sim का नम्बर निकाल सकते है।
2. किसी दूसरे नम्बर पर कॉल कर के –
अगर आपको idea के ussd कोड पता नही है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है कि Idea ka number kaise nikale क्योंकि आपके पास एक और तरीका है idea का नम्बर निकालने के लिए।
इसके लिए आपको अपने ही घर के किसी मोबाइल पर कॉल करनी होगी, इसके बाद उस दूसरे मोबाइल में आपका नम्बर दिखने लगेगा, जिसे आप लिख सकते है, और जिसने भी आपसे नम्बर माँगा है उसे आप लिख कर दे सकते है।
3. Customer helpline नंबर पर कॉल कर के –
आप कस्टमर केअर में कॉल करके भी अपना नम्बर निकाल सकते है,
Customer care के नम्बर से अपना आईडिया नम्बर जानने के लिए आपको सबसे पहले 198 या 123 या 121 पर कॉल करनी होगी, इसके बाद आपको वो ही बटन दवानी है जिसमे आपके खाते से जुड़ी जानकारी दी जा रही हो, इसके बाद आपको अपना नम्बर पता लग जायेगा और आपके मोबाइल पर sms भी आ जायेगा,
इसके अलावा आप idea के कस्टमर केअर से बात करके भी अपना नम्बर पता कर सकते है।
4. पास की किसी दुकान पर जाकर –
अगर आप अपना idea नम्बर भूल गए है और यह सोच रहे है कि अब अपना Idea ka number kaise nikale, तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नही है क्योंकि आपको फटाक से अपने पास की किसी दुकान पर भागकर जाना है, और उससे बोलना है कि मै अपने आईडिया सिम का नम्बर भूल गया हूँ, तो आप मुझे मेरी सिम का नम्बर पता करके बता दीजिए।
इसके बाद वो दुकानवाला आपसे आपका मोबाइल लेगा और थोड़ी ही देर में वो आपका idea नम्बर आपको बता देगा या फिर लिख के दे देगा।
5. Idea sim के cover का use करके –
अगर आप किसी कारणवश ऊपर वाले एक भी तरीके को use नही कर पा रहे है तो आपके पास बस एक ही तरीका बचता है, वो तरीका यह है कि आपको अपने सिम के उस कवर को खोजना है जो आपकी सिम के साथ दिया गया था, क्योंकि उस सिम के कवर पर ही आपका idea का नम्बर लिखा होगा, जिसे आप देख सकते है, और जरूरत पड़ने पर किसी को दे भी सकते है।
6. Idea app के द्वारा –
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से my idea app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा लेकिन ध्यान रहे यह app बस एंड्रॉयड मोबाइल में ही work करता है, छोटे या china के मोबाइल में इसको डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
App को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसमें खुद का नम्बर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद my idea app पर आपका एक खाता बन जायेगा, जिसकी मदद से आप कभी भी कही भी इंटरनेट की मदद से अपना idea नम्बर पता कर सकते है।
7. अपना inbox चेक कर के –
अगर आपको अपने आईडिया का नम्बर बिल्कुल भी याद नहीं है तो आप अपने मोबाइल के inbox का यूज़ करके भी अपना idea नम्बर जान सकते है,
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर recived sms पर क्लिक करना होगा, फिर आपको उन sms को खोजना होगा जो आपके idea नम्बर के रिचार्ज या टॉप-अप से जुड़े हुए हो, इसके बाद उन sms को आपको खोलकर देखना है, sms के खुलते ही आपके सामने आपका idea का मोबाइल नम्बर दिख जाएगा, जिसे आप लिख सकते है।
निष्कर्ष– दोस्तो आपको हमारी आज की पोस्ट आइडिया का नंबर कैसे निकाले (Idea ka number kaise nikale) कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा, आज की इस पोस्ट में आपने idea का नम्बर निकालने के बहुत से अलग-अलग तरीके सीखे जिनकी सहायता से आप कभी भी कही भी अपने idea sim का नम्बर निकाल सकते है।