BSNL का नंबर कैसे निकाले | BSNL ka Number kaise Nikale

अगर आप bsnl के कस्टमर हो, और आपके पास कोई स्मार्टफोन है या फिर कोई फीचर फोन है, और आप अपना bsnl का मोबाइल नम्बर भूल गए है तो यह पोस्ट BSNL का नंबर कैसे निकाले (BSNL ka number kaise nikale) आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है।

आज की इस पोस्ट BSNL का नंबर कैसे निकाले में हम आपको bsnl सिम का नम्बर निकालने के बहुत से तरीके बतायेगे, जिससे आप फ्री में ही अपना BSNL नम्बर अपने मोबाइल से निकाल सकते है। अगर आप वोडाफ़ोन निकालना चाहते है तो ये पढ़े==> वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले 2022 मे.

BSNL का नंबर कैसे निकाले – BSNL ka Number kaise Nikale

BSNL ka Number kaise Nikale
BSNL ka Number kaise Nikale

क्या है BSNL ?

दोस्तो अगर आपका जन्म 1990 के दशक में हुआ है तो आप BSNL के बारे में अच्छे से जरूर जानते होंगे लेकिन अगर आप BSNL के बारे में नही जानते है तो हम आपको बतायेगे की BSNL क्या है ?

दोस्तो BSNL एक सरकारी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर है, जो कि काफी समय से पूरे भारत में अपनी सेवाएं लोगो को प्रदान करती आ रही है।

BSNL भारत की पहली ऐसी टेलिकॉम कंपनी है, जिसने सबसे पहले देश में टेलीफोन क्रांति लायी थी, आज से लगभग 20 साल पहले सभी जगह बस टेलीफोन ही चलता था, जिसे BSNL ही सर्विस प्रदान करता था, फिर धीरे-धीरे वक्त बदलता गया, और टेलीफोन की जगह मोबाइल ने ले ली।

भले ही आज BSNL इतनी प्रसिद्ध नही है लेकिन JIO, IDEA, AIRTEL के आने से पहले BSNL का ही बोलबाला था।

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि BSNL कितनी पुरानी कंपनी है।

हमें क्यों जरूरत पड़ती है BSNL ka number nikalne की

जब भी हम अपने bsnl सिम का नम्बर भूल जाते है तब हमें अपने bsnl सिम का नम्बर निकालने की जरूरत पड़ती है, और आज की इस व्यस्त life में हम सभी अक्सर अपना मोबाइल नम्बर भूल जाते है, इसीलिए आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कभी भी अपने भूले हुए bsnl नम्बर को आसानी से निकाल सकते है।

BSNL ka number nikalne के तरीके  –

1. Bsnl के ussd code को डायल करके

2. My bsnl app को अपने मोबाइल में डाऊनलोड करके

3. अपने किसी दोस्त के मोबाइल पर मिसकॉल करके 

4. कस्टमर केअर के नम्बर पर कॉल करके

5. अपने मोबाइल के इनबॉक्स का use करके

6. अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर

7. अपनी bsnl सिम के sim cover का use करके

तो अब आइये विस्तार में जानते है कि हम BSNL sim ka number kaise nikale और इसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा।

1. Bsnl के ussd code को डायल कर के –

BSNL ka number nikalne के लिए आप BSNL के USSD कोड को डायल कर सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *1# डायल करना है, इसके बाद आपका मोबाइल नम्बर आपके मोबाइल की डिस्प्ले पर दिखने लगेगा।

इन कोड्स के अलावा bsnl के और भी अन्य कोड्स है जो कि निम्न है –

● *222#

● *99#

● *888#

आप इन कोड्स को डायल करके भी अपने bsnl नंबर को जान सकते है।

2. My bsnl app को अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर के –

अगर आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप अपने प्लेस्टोर से bsnl का app डाऊनलोड कर सकते है, app के डाऊनलोड होने के बाद उसमें आपको अपने नम्बर का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद उस app के होम पेज पर आपका नम्बर आपके नाम के साथ दिखने लगेगा, और जब भी आप अपने bsnl sim ka number pata करना चाहे तो आसानी से पता कर सकते है, लेकिन इस एप्प की एक कमी है, वो यह है कि अगर आप इस app की मदद से अपने bsnl नम्बर को जानना चाहते है तो आपकी सिम में इंटरनेट पैक होना जरूरी है, क्योंकि बिना इंटरनेट के यह app काम नहीं करेगा।

3. अपने किसी दोस्त के मोबाइल पर मिस कॉल कर के –

अगर आप ऐसी जगह है जहाँ पर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं आ रहा हैं या फिर आपके पास छोटा फीचर फोन है तो आप अपने bsnl नम्बर को जानने के लिए अपने दोस्त के मोबाइल पर कॉल या मिसकॉल कर सकते है या आप उसके मोबाइल पर कॉल या मिसकॉल कर सकते है जिसने आपसे आपका bsnl नम्बर मांगा है।

इस तरह से आप आसानी से अपना नम्बर सामने वाले के मोबाइल में आसानी से पहुँचा सकते है।

4. कस्टमर केअर के नम्बर पर कॉल कर के –

आप अपने bsnl के मोबाइल नम्बर को जानने के लिए कस्टमर केअर के नम्बर 198 पर या 1503 पर कॉल कर सकते है, 

★ इसके लिए सबसे पहले आपको इनमें से किसी नम्बर को डायल करना है, और कॉल पर सभी विकल्पों को ध्यान से सुनना है,

★ इसके बाद आपको अपने खाते की जानकारी वाले ऑप्शन को दवाना है, 

★ इसके बाद आपको अपना नम्बर जाने पर क्लिक करना है, और बटन दवाने के बाद ही कॉल पर ही आपका bsnl का नम्बर बता दिया जाएगा, और साथ ही साथ आपके उस नम्बर को sms द्वारा आपके सिम पर भेज दिया जाएगा।

5. अपने मोबाइल के इन बॉक्स का use करके –

अपने BSNL के नम्बर को पता करने के लिए आप अपने मोबाइल के इनबॉक्स को भी चेक कर सकते है, अगर आपने कभी अपने मोबाइल से कस्टमर केअर को कॉल किया होगा या फिर जब भी आपने अपने BSNL नम्बर को रिचार्ज किया होगा, तब आपके मोबाइल के इनबॉक्स में एक SMS आया होगा, जिसके अंदर आपका BSNL नम्बर लिखा होगा।

आप उस SMS को खोजकर भी अपने BSNL नम्बर को जान सकते है लेकिन इस काम में आपके 2 से 3 मिनट चले जायेंगे, और आपको आपका BSNL नम्बर पता लग जायेगा।

6. अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर

अगर कभी भी आपके BSNL मोबाइल का रिचार्ज अचानक से खत्म हो जाये और आपको उसे रिचार्ज करवाना है और आप अपने BSNL सिम का नम्बर भूल गए है, और इस परिस्थिति में आपके पास इंटरनेट भी नहीं है, तब भी आप अपने BSNL नम्बर को जान सकते है।

★ इसके लिए आपको अपनी मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर कनेक्शन वाले ऑप्शन में जाना है, 

★ इसके बाद आपके सामने सिम कार्ड मैनेजर खुल कर आ जायेगा जिसपे क्लिक करके आप अपने bsnl के नम्बर को बड़ी ही आसानी के साथ जान सकते है।

7. अपनी bsnl सिम के sim cover का use करके –

अगर कभी भी इमरजेंसी में आपके bsnl के मोबाइल नम्बर को जानने वाले ऊपर में से एक भी तरीका काम न आये तब आप इस तरीके को अपना सकते है, 

इसके लिए आपको अपने bsnl सिम के उस कवर को अपने घर में खोजना होगा, जिसमें आपकी सिम पैक होकर आयी थी, क्योंकि जब भी हम कोई भी नई सिम लेते है तो दुकान वाला हमें सिम के साथ एक कवर भी देता है, जिसके पीछे आपका नया मोबाइल नम्बर या सिम कार्ड का नम्बर लिखा रहता है, 

इस कवर को सभी मोबाइल सिम कंपनी अपने ग्राहकों को देती है क्योंकि अगर कभी भी इमरजेंसी में आप अपने मोबाइल के नम्बर को जानने में असमर्थ हो तो आप इस कवर की मदद से अपने मोबाइल नम्बर को जान सके।

आपके bsnl नम्बर के उस कवर के मिलते ही आपको कवर के पीछे ध्यान से देखना है, वहाँ पर आपको अपना bsnl मोबाइल नम्बर पता लग जायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस आर्टिकल BSNL का नंबर कैसे निकाले (BSNL ka number kaise nikale) में आपने बहुत कुछ सीखा, और अपने bsnl सिम के नम्बर को निकालने के बहुत से तरीके भी सीखे, और हमे उम्मीद है कि आप अब कभी भी इन तरीकों को नहीं भूलेंगे, 

और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना।

Leave a Reply