आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार में बताएंगे कि Email id kaise banate hain? यदि आपको भी जानना है। कि Phone mein Email id kaise banate hain? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बहुत ही सरल भाषा में संपूर्ण जानकारी देंगे।
यदि आप एक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं, तो आपको अवश्य ही Email id तथा Gmail id की आवश्यकता होती होंगी। और यदि आपको नहीं पता कि Email id kaise banate hain? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Stap-by-Stap सभी जानकारियां देंगे।
Email id पता Gmail id के माध्यम से हम किसी को भी gmail के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। और इसके अलावा भी हमें Email id का उपयोग बहुत जगह पर होता है, किसी भी Application और सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए भी हमें अधिकतर Email id की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं कि हम किस प्रकार से अपने मोबाइल में Email id कैसे बनाते है?
Table of Contents
Email id kaise banate hain?
Email id आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर की सहायता से आसानी से बना सकते हैं। आगे आर्टिकल में हमने ईमेल आईडी कैसे बनाते है के बारे में विस्तार में बताया है, यदि आप कंप्यूटर तथा लैपटॉप से Gmail id बनाना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ही फॉलो करना है और आपको किसी भी ब्राउज़र पर gmail.com खोलना होगा और उसके पश्चात नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। परंतु यदि आप मोबाइल से कर रहे हैं, तो आपको Gmail का Application डाउनलोड करना होगा। और उसके बाद नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Phone mein Email id kaise banate hain
मोबाइल फोन में Gmail Account बनाना बिल्कुल मुफ्त है, और बहुत ही आसान है तो आएगा इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार में जानते हैं।
Stap 1 – Download Gmail application
अपने स्मार्टफोन में Gmail Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail के Application को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। इस Application को डाउनलोड करने के लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर पर जा सकते हैं, और वहां से इस Application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
लगभग सभी स्मार्टफोन में ही है पहले से डाउनलोड होता है। और यदि आपके स्मार्टफोन में भी यह पहले से डाउनलोड है, तो इसे एक बार गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से जरूर अपडेट कर ले। अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा, उसके पश्चात आपको वहां पर ऊपर दिए के सर्च बॉक्स में Gmail सर्च करना है। उसके पश्चात आपके सामने Gmail Application आ जाएगा यदि वहां पर अपडेट available है तो आप उसे अपडेट पर Click करके अपडेट कर सकते हैं।
Stap-2 Open gmail application
अपडेट करने के पश्चात आपको अपने मोबाइल फोन में Gmail Application को open करना होगा, उसके पश्चात आपके सामने Gmail Application का होम पेज खोलकर आएगा। उसमें आपको add Gmail Account पर Click करना होगा।
Stap–3 Sat up email
उसके पश्चात आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आएगी जिसमें आपको तीन से चार ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको इन option में से google को select करना होगा। select करने के लिए आपको बस google पर click करना होगा।
Stap-4 Create account
गूगल पर Click करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, इसमें आपको साइन इन करने का ऑप्शन दिखाई देगा, परंतु हमें नया Account बनाना है। इसलिए हम नीचे दिए गए create account के Button पर Click करेंगे, इसके पश्चात हम दो ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आप अपने लिए Gmail Account create कर रहे हैं तो आपको for myself पर Click करना होगा, और यदि आप अपने बच्चों के लिए Gmail Account create करना चाहते हैं। तो for children पर Click कर सकते हैं जिससे कि आप उनके Account को manages कर पाएंगे।
Satp-5 Enter name
अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी, जिसमें आपको कुछ आपकी details भरनी होगी आपको अपनी सभी details सही-सही भरते हुए आगे बढ़ना हैं। आपको सबसे पहले आपका नाम पूछा जाएगा आपको अपना नाम सही से लिखना होगा उसके पश्चात आपको हम नीचे दिए गए Next Button पर Click करना होगा।
Stap-6 Date of birth अब आपसे आपकी कुछ और information मांगी जाएगी अब आपको अपनी Date of berth डालने हैं, उसके पश्चात आपको अपना gender select करना होगा। इस पेज पर Date of birth तथा gender के ऑप्शन का प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं। अपनी जन्म दिनांक डालने के पश्चात आपको नीचे दिए गए next Button पर Click करना होगा।
Stap-7 Sat username
अब आप नये पेज पर चले जाएंगे, जिस पर आपको Gmail Application के द्वारा कुछ यूजर नेम suggest किए जाएंगे, यदि आप उन username के अलावा अपना खुद का username बनाना चाहते हैं create your Own Gmail Account पर Click करना होगा।
इस ऑप्शन पर Click करने के पश्चात नीचे की तरफ एक text box खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने हिसाब से Gmail id का username डालना होगा। इसी username कि सहायता से कोई भी व्यक्ति आपको ईमेल भेज पाएगा,
और यदि आप किसी Application पर Gmail Account लॉगइन करना चाहते हैं। तो भी आपको इस username की आवश्यकता होगी। तो यह username आप अपने हिसाब से जो भी अवेलेबल हो वह डाल सकते हैं।
Stap -9 Set password
अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे आपको वहां पर पासवर्ड set करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको अपनी Gmail id के लिए एक पासवर्ड तैयार करना होगा। यह पासवर्ड आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी रख सकते हैं।
आपको पासवर्ड strong रखना होगा क्योंकि Gmail में आपकी बहुत सारी इनफार्मेशन से होती है इसीलिए आप एक अच्छा और strong पासवर्ड बनाने की कोशिश कीजिए जो कि आपको याद भी रहे इतना करने के पश्चात आपको Next पर Click करना है।
Stap 10 – Accepted terms and conditions
अब आपके सामने गूगल के terms and conditions का पेज दिखाई देगा आप चाहे तो गूगल के द्वारा दिए गए इस नियम को पढ़ भी सकते हैं। और ना भी पड़े तो आप नीचे की तरफ scroll करते हुए नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर Click करते हुए Continue के Button पर Click कर सकते हैं। इतना करने के पश्चात आपका Gmail Account फोन मैं तैयार हो जाएगा अब आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कैसे भी कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाए
इस प्रकार से आप आसानी से Gmail Account बना सकते हैं, और आप अपने दोस्तों को भी यह बता सकते हैं की Phone mein Email id kaise banate hain ? और उनकी सहायता कर सकते हैं।
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न
Q. 1 क्या Gmail Account बनाने के बाद अपना नाम change कर सकते हैं
जी हां आप Gmail Account बनाने के बाद अपना नाम change कर सकते हैं, इसके लिए आपको जीमेल एप्लीकेशन में personal information के section में जाना होगा।
Q. 2 क्या हम एक मोबाइल में एक से ज्यादा Gmail Account बना सकता है?
जी हां दोस्तों आप मोबाइल में एक से ज्यादा Gmail Account बना सकते हैं। और उनका प्रयोग भी कर सकते हैं।
Q. 3 Gmail Account को hack होने से कैसे बचाएं?
यदि आप अपने Gmail Account को hack होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको two step verification को allow करना होगा। उसके पश्चात आपका अकाउंट ज्यादा safe रहेगा।
Q. 4 क्या Gmail Account बनाने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है?
जी नहीं तो उस तो आप बिना मोबाइल नंबर के Gmail account बना सकते हैं, परंतु कभी-कभी गूगल अपने security के लिए मोबाइल नंबर मांगता है।
Q. 5 क्या हम अपना Gmail Account delete कर सकते हैं?
जी दोस्तों आप कभी भी अपना Gmail Account delete कर सकते हैं।
आज हमने क्या जाना
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है, कि Email id kaise banate hain? उम्मीद करते हैं, कि हमारे द्वारा बताए गई जानकारी ईमेल आईडी कैसे बनाते है ? आपको पसंद आई होगी, और यह आपके लिए मददगार साबित होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें।