हैलो दोस्तों आज हम सीखेंगे अपने मोबाइल की Contacts List Se Phone Number Hide Kaise Kare. आप किसी भी contact को hide kar सकते हैं।
Contacts List Se Phone Number Hide Kaise Kare
अपने मोबाइल से मोबाइल नंबर हाइड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम Hide Phone Number Contacts हैं। इस ऐप को 3.3 की सेटिंग मिली हैं और 100K+ downloads हैं। निचे दिए गए download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।
Follow these steps:
स्टेप 1. ऐप ओपन करें इस के बाद Disclaimer को पढ़े और नीचे yes पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अब manage पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब Contact पर क्लिक करें। Permission को allow करे तो आपके सभी फोन नंबर आ जायेगे।
स्टेप 4. अब जिस contact को हाइड करना है उसे सिलेक्ट करें और उपर ✓ के निशान पर क्लिक करें और yes करें तो ये contact hide हो जाएगा।
स्टेप 5. Unhide करने के लिए ऐप ओपन करें manage पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब secured पर क्लिक करें तो वो सभी फोन नंबर आ जायेगे जो अपने हाइड किए हैं। जिस नंबर को हाइड करना हैं उसे सिलेक्ट करें उपर ✓ के निशान पर क्लिक करें और yes करे तो contact number unhide हो जाएगा।
दोस्तों उम्मीद है आपका हमारा आर्टिकल Contacts List Se Phone Number Hide Kaise Kare पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें:- Contacts List Se Phone Number Hide Kaise Kare