Best Touch Blocker App for Android: स्मार्टफोन के टच स्क्रीन (Touch Screen) सिस्टम ने जहां काम आसान कर दिया है वही एक गलत टच से आपका काम बिगड़ भी सकता है।
अपने बच्चों को फोन देते समय हमेशा यह डर रहता है कि कहीं बच्चों से कुछ गलत टच ना हो जाए लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी टच स्क्रीन को बड़ी आसानी से ब्लॉक कर सकते है ताकि बच्चे आपके फोन से कुछ भी छेड़छाड़ ना कर पाए।
Best Touch Blocker App for Android
इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद आप अपनी स्क्रीन को चाहे जैसे भी टच करें या दिख रहे लॉक (Lock) आइकन पर डबल टैप करें, चाहे आवाज (Volume) कम ज्यादा करें, लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।
इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
Touch Blocker- Block Screen Touch
रेटिंग: 4.1*
स्पेस: 3.0 MB
डाउनलोड: 100K+
- ये भी पढे:
- आपके फोन की जासूसी कौन करता है पता लयगे।
- मोबाइल वॉल्यूम बटन कैसे ठीक करे।
- फकेबूक विडियो डाउनलोड कैसे करे।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- राइट साइड (Right Side) पर नीचे यस (Yes) पर क्लिक करें।
- जो भी परमिशन (Permission) मांगी जाए उन्हें अलाउ (Allow) करें।
- फिर बैक (वापिस पहली स्क्रीन पर) आइए, राइट साइड (Right Side) पर क्लिक करके Enable Notification Setting को ऑन करना है।
- फिर से जो परमिशन (Permission) मांगी जाए उसे अलाउ (Allow) करना है।
- फिर सेटिंग (Setting) आइकन पर क्लिक करें, सबसे पहले ऑप्शन Disable Hardware Keys को ऑन करना है, इससे बैक (Back) बटन, होम (Home) बटन सब लॉक हो जाएंगे।
- फिर आपको Accessibility Permission को अलाउ (Allow) करना है।
- फिर वापस (बैक) आइए, अगर आप वॉल्यूम (Volume) बटन को भी लॉक करना चाहते है तो आपको वॉल्यूम सेटिंग को भी ऑन कीजिए।
- अगर आप चाहते है कि टच स्क्रीन ब्लॉक करने के बाद भी कॉलर स्क्रीन ब्लॉक ना हो तो Scroll करके नीचे आकर कॉलर स्क्रीन सेटिंग को ऑन रखिए, अगर ऑफ करना चाहते हैं तो कॉलर स्क्रीन सेटिंग को ऑफ कर दीजिए।
- आप लॉक स्क्रीन को डबल टैप के जरिए ऑन या ऑफ करना चाहते है तो आप ऐसी सेटिंग भी कर सकते है, अपनी इच्छा अनुसार सेटिंग को ऑन ऑफ कर दीजिए।
- सेटिंग ऑन रखने पर आप स्क्रीन पर दिख रहे लॉक आइकन को 2 मिनट तक Press करेंगे तो स्क्रीन अनब्लॉक हो जाएगी।