Best App To Hide Photos: दोस्तों यदि आप एक Smart Phone यूज़र हैं तो अपने Smart Phone में अपनी और अपने Family Members की Personal Photos और Videos जरूर रखते होंगे और हमेशा Hide Photos Hide Video की Android Apps को Search करते होंगे ताके उस में Photos Hide कर सके और कोई भी व्यक्ति आपके Smart Phone में आपकी Private Photos और Videos देख ना पाए।
Table of Contents
Best App To Hide Photos On Android in Hindi
दोस्तों Google Play Store पर कहीं प्रकार के Hide Photos, Hide Videos की Android Apps Available हैं उन में से मैं एक Best App Hide Pictures के बारें में बताऊँगा जो एक Clock Vault हैं। इस Clock Vault App की खास बात यह हैं के इस के icon को आप change कर सकते हैं यानी के कोई भी व्यक्ति समझ नहीं पायेगा के अपने Images का Hide की हैं बहुत ही कमाल की Hide Photos Android App हैं।
इस App में आपको Hide Images के साथ साथ AppLock और Private Browsing का भी feature मिल जाता हैं जिस की सहयता से आप Smart Phone में Apps पर App Lock use कर सकते हैं और Smart Phone में Private Browsing कर सकते हैं। Fingerprint Lock को भी use कर सकते हैं बहुत सारी सेटिंग हैं इस Hide Photos Android App में जो आपको बहुत पसंद आयेगे तो चलिए जान लेते हैं कौन-सा हैं ये Hide Pictures App.
ये पोस्ट भी पढ़े:
● Whatsapp चैट कैसे हाइड करें?
दोस्तों इस Hide Photos App का नाम Timer Lock – Secret Gallery Vault हैं Google Play Store पर इस Photo Locker App के 1M+ Downloads हैं और रेटिंग 4.5 की मिली हैं ये 3.10MB का Application हैं। इसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं और Direct नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें के भी Download कर सकते हैं तो चलिए अब जान लेते हैं कैसे Timer Lock Secret Gallery Vault App को use कैसे करते हैं।
फोन में फोटो कैसे हाईड करें?
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले Timer Lock App को ओपन करे तो यहाँ एक घड़ी आ जाएगी यहाँ आपको Password सेट करना हैं। घड़ी के कांटों को उंगली से घुमा कर time सेट करें जैसे के 10 बज के 15 मिनट इस के बाद घड़ी के कांटों के बीच के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अब यहाँ आपको एक Recovery Email Address Add करना हैं और उपर ✔️ के icon पर क्लिक करें। यदि आप Password भूल जाते हैं तो इस Email की सहयता से App को Unlock कर सकते हैं।
स्टेप 3. अब आप यहाँ + के icon पर क्लिक करें तो यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे Hide Photos, Hide Videos जो भी फाइल आपको Hide करनी हैं उस पर क्लिक कर के जैसे के आपको Photos Hide करना हैं तो Hide Images पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपके Smart Phone की gallery ओपन होगी यहाँ से Photos Select करें और उपर Lock के Icon पर क्लिक करें तो एक Pop up स्क्रीन ओपन होगी यहाँ जो file आप Hide कर रहे हैं उसे सिलेक्ट करें यहाँ आप New Folder भी Create कर सकते हैं। अब आपकी फाइल Hide होगई हैं।
स्टेप 5. Photos और Videos को Unhide करने के लिए Folder ओपन करें और files को सिलेक्ट करें और उपर Lock के Icon पर क्लिक करें तो एक pop up स्क्रीन ओपन होगी यहाँ आप Unhide पर क्लिक करें तो आपके files Smart Phone की gallery में आ जाएगी।
●Important Settings
स्टेप 1. उपर सेटिंग के icon पर क्लिक करें यहाँ Clock App Protection पर क्लिक करें और यहाँ से सेटिंग ऑन करें अब कोई भी व्यक्ति Timer Lock App को Delete नहीं कर पाएगा यदि आपको इस App को Delete करना होतो पहले Clock App Protection की सेटिंग को ऑफ करना होगा तो ही ये App Uninstall होगी।
●Note:
Times Lock App को Delete करने से पहले जो फाइल अपने Hide की हैं उन सभी फाइल को Unhide करना होगा यदि आप Files Unhide नहीं करेगे तो आपकी सभी Files (Permanently) हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी और वापस नहीं आएगी।
स्टेप 2. उपर सेटिंग के icon पर क्लिक करें नीचे आपको एक सेटिंग मिलेगी Advance Settings इस पर क्लिक करें यहाँ Change App Icon पर क्लिक करें यहाँ से आप कोई भी एक icon set करें। जो icon आप सेट करेंगे वो ही icon Mobile के App Drow में Show होगा और कोई भी व्यक्ति समझ नहीं पायेगा के अपने Redio में अपनी Photos और Videos को Hide किया हैं।
स्टेप 3. सेटिंग्स में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे जो आपको पसंद हो अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं।
●App Features – Private Browsing
यहाँ से आप Private Browsing कर सकते हैं apko Search History Detele करने की जरूरत नहीं।
●App Features – AppLock
यहाँ आप Smart Phone के किसी भी Apps पर AppLock को सेट कर सकते हैं और Password वही होगा जो अपने घड़ी में सेट किया था।
दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा और आपके काम का हैं तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को Whatsapp और Facebook पर शेयर जरूर करें इस App से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।