AppLock With Intruder Alarm App Download – ऐप लॉक डाउनलोड

AppLock With Intruder Alarm: ऐप लॉक डाउनलोड दोस्तों हम अपने Mobile को सुरक्षित रखने के लिये New AppLock Download करते हैं। ताके कोई भी व्यक्ति हमारे Mobile की पर्सनल जानकारी देख ना पाए। हमारी WhatsApp Chat, Facebook Chat, Google History और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारी हमारे Mobile में होती अगर ये लिक हो जाए कोई व्यक्ति देखले तो हमे बहुत Problems हो सकती हैं।

AppLock With Intruder Alarm For Android

दोस्तों आज मैं आप सभी को बहुत ही important App Lock App के बारे में बताऊँगा यदि आप Mobile पर इस ऐप लॉक को अपने Phone पर सेट कर दे तो जब भी कोई व्यक्ति आपके Mobile की Apps पर गलत पासवर्ड डालेगा तो आपके मोबाइल में Alarm बजेगा और जब तक सही पासवर्ड Mobile में नहीं डालेंगे तो Alarm बजता रहेगा। आप अपने Mobile की किसी भी Apps पर इस AppLock With Intruder Alarm को सेट कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़े: Voice Screen Lock For Android 

Google Play Store पर AppLock With Intruder Alarm App के 100k+ Downloads हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं। ये 4.5MB का ऐप लॉक हैं यदि आप इसे Download करना चाहते हैं तो Google Play Store पर Search करें। आप नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक कर के भी इस ऐप लॉक को डाउनलोड कर सकते हैं।

App Lock को Setup कैसे करें?

Follow These Steps:

स्टेप 1. App Lock को ओपन करें Type Of Security में Pattern या Password Select करें और अपना Password सेट करें।

AppLock With Intruder Alarm App Download

स्टेप 2. अब यहाँ Recovery Email address add करें और Save पर क्लिक करें। अब ये App Lock ओपन हो जाएगा यहाँ आपके Mobile की सभी Apps आ जाएगी जिन पर आप Applock सेट कर सकते हैं लेकिन पहले यहाँ कुछ सेटिंग करना होगा।

AppLock With Intruder Alarm Download

स्टेप 3. उपर तीन लाइन पर क्लिक करें यहाँ Tools पर क्लिक करें यहाँ से आप Intruder Alarm को Activate और Deactivate कर सकते हैं आपको इसे Activate ही रहने देना हैं। यहाँ आप कितनी बार गलत पासवर्ड डालने पर Alarm बजना चाहिए वो भी सेट कर सकते हैं। यहाँ से आप Unlock with fingerprint की सेटिंग को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

स्टेप 4. अब back आना हैं और यहाँ आप जिस भी App पर ऐप लॉक लगाना चाहते हैं उस ऐप के सामने Lock के Icon पर क्लिक करना हैं पहली बार App पर Lock लगाने पर Permission को Allow करें इस के बाद जो भी Apps पर इस AppLock को सेट करना कर सकते हैं।

AppLock With Intruder Alarm App Download

स्टेप 5. अपने जिस App पर ऐप लॉक सेट किया हैं उस App में गलत पासवर्ड डालने पर Alarm बजेगा जिस से आपको पता चलेगा की कोई व्यक्ति आपके Mobile में गलत पासवर्ड डाल रहा हैं इस तरह से आप उन लोगों को पकड़ सकते हैं जो आपके Mobile की जासूसी करना चाहते हैं।

appsदोस्तों आपको AppLock With Intruder Alarm कैसा लगा हमे कमेन्ट कर के बताना इस AppLock से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट जरूर करें और ऐसे की नए नए Apps के बारें में जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- AppLock With Intruder Alarm For Android

Leave a Reply