Screen Off Kar Ke Video Recording Kaise Kare: हैलो दोस्तों आज हम सीखेंगे किसी भी मोबाइल की स्क्रीन बंद कर के वीडियो रिकॉर्डिंग कैसे करें।
आपके मोबाइल की स्क्रीन बंद रहेंगी लेकिन वीडियो और ऑडियो दोनो रिकॉर्ड होता रहेगा।
Screen Off Kar Ke Video Recording Kaise Kare
इस ट्रिक के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना हैं इसका नाम ” Third – Smart Video Record” ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे add किया हैं।
ऐप कैसे यूज़ करें?
Follow this steps:
स्टेप 1. ऐप ओपन करें इस के बाद Go it पर क्लिक करें इस के बाद accept पर क्लिक करें अब permission को allow करें अब ऐप ओपन हो जायेगी।
स्टेप 2. अब सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां आप कैमरा सेटिंग कर सकते हैं। Video का resolution चेंज कर सकते हैं।
स्टेप 3. अब बैक आना हैं और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए start बटन पर क्लिक करना हैं तो वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन हो जायेगी अब ऐप बंद करना हैं।
स्टेप 4. अब मोबाइल में रिकॉर्डिंग ऑन हो गई हैं रिकॉर्डिंग stop करने के लिए ऐप ओपन करें Stop बटन पर क्लिक करें तो रिकॉर्डिंग बंद हो जायेगी।
स्टेप 5. अब यहां आपको गैलरी का आइकन मिलेगा इस पर क्लिक कर के आप वीडियो देख सकते हैं और मोबाइल के file manager या gallery से भी वीडियो देख सकते हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हैं तो शेयर जरूर करे और Screen Off Kar Ke Video Recording Kaise Kare इस से releted कोई सवाल हो तो कमेंट करें।
वीडियो देखें:- Screen Off Kar Ke Video Recording Kaise Kare