हैलो दोस्तों आज हम सीखेगे Dial Pad Par Apna Photo Kaise Lagaye यदि आप अपनी पसंद का कोई भी फोटो मोबाइल डायलर पैड पर सेट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।
डायल पैड पर अपना फोटो कैसे कमाए? – Dial Pad Par Apna Photo Kaise Lagaye
किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डायल पैड पर फोटो सेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम “My photo dialer – Phone Dialer – Contacts” हैं।
नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के भी आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आप को कैसे यूज़ करना है नीचे दिए गए वीडियो को भी आप देख सकते हैं।
- ये भी पढ़ें:
- गैलरी से फोटो और वीडियो हाइड कैसे करें?
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए?
- कॉलर स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
My photo dialer ऐप कैसे यूज़ करें?
- ऐप ओपन करें, कुछ introduction देगा तो स्क्रीन पर टैप करते रहें।
- अब सभी permission को allow करें। इस ऐप को default dialer पर सेट करें और बैक बटन दबाए।
- अब यहां बहोत सारी सेटिंग दिखाई देगी आपको Dialer की सेटिंग पर क्लिक करना है।
- अब थीम के आइकॉन पर क्लिक करें तो 2 ऑप्शन दिखाई देंगे आपकी Background पर क्लिक करना है।
- फिर pick image पर क्लिक करें फिर से pick image पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल की गैलरी को सेलेक्ट करें।
- अब जो भी फोटो आप मोबाइल डायलर पर सेट करना चाहते हैं उसे सेट करे और बैक आ जाए।
- अब डायलर में आपका फोटो सेट हो गया है।
- यदि डायल नंबर के effect को बदलना हैं तो नीचे थीम के आइकॉन पर क्लिक करें।
- यहां keypad effect पर क्लिक करें तो यहां बहुत सारे effect आ जायेंगे।
- जो भी आपको पसंद है उस पर क्लिक कर के सेट करे।
- अब ऐप से exit होना हैं।
- फिर दुबारा ऐप ओपन करे तो डायलर में आपका फोटो दिखाई देगा।
- एक बार right swipe करेंगे तो call log ओपन होगी और आपका फोटो दिखाई देगा।
- फिर से एक बार right swipe करेंगे तो contact list ओपन होगी और आपका फोटो दिखाई देगा।
तो दोस्तो इस तरह से आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डायल पैड में कोई भी फोटो लगा सकते हैं।
आज हमने सीखा डायल पैड पर अपना फोटो कैसे कमाए? (Dial Pad Par Apna Photo Kaise Lagaye) यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें।
वीडियो देखें: Dial Pad Par Apna Photo Kaise Lagaye