एयरटेल का नंबर कैसे निकाले | Airtel ka Number kaise nikale

Airtel ka Number kaise nikale आज के लेख मे हम यही सीखने वाले है, Airtel (एयरटेल) हमारे देश का एक जाना-माना Telecom Network Operator है। आज भारत के करोड़ो लोग Airtel SIM Card का प्रयोग कर रहे है। भारत में Airtel के लगभग 403 Million users है।

मोबाइल का इस्तेमाल आज की तारीख में सभी लोग करते है। इसके जरिए हमारे काम बहुत आसान हो गये है, लेकिन हमारा natural memory power less हुआ है। हम पहले अपने घरवालों और दोस्तों का Number याद रखते थे लेकिन अब खुद का mobile number भी याद नहीं रहता।

Airtel ka Number kaise nikale
Airtel ka Number kaise nikale

अगर आप भी Airtel SIM Use करते हो और आपको भी अपना Airtel Mobile Number याद नहीं है तो यह लेख आपके लिए ही है और यदि आप जानना चाहते है के Airtel मे डाटा लोन कैसे लेते है तो ये लेख पढ़े → Airtel Me Loan Kaise Le

जब हम अपना ही मोबाइल नंबर भूल जाते है या किसी पुराने सिम को यूज करने पर जब उसका नंबर याद नहीं होता या जब हमारे पास एक से ज्यादा सिम होते है तो सभी का नंबर याद नहीं हो पाता। लेकिन Recharge कराने के लिए किसी को अपना नंबर बताने के लिए हमें अपना नंबर याद होना चाहिए। तो अगर आप भी अपना नंबर भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में आइए जाने एयरटेल का नंबर कैसे निकाले

Airtel ka Number kaise nikale | एयरटेल का नंबर कैसे निकाले

  1. आप Call करके अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते है।
  2. USSD Code dial करके अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते है।
  3. Customer care  पर बात करके अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते है।
  4. Airtel Thanks App download  करके अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते है।
  5. अपने स्मार्टफोन पर अपना नंबर निकाल सकते है।

आइए अब इन तरीकों को विस्तार से Step by Step जाने:-

Call करके Airtel का नंबर कैसे निकाले?

यह अपने फोन द्वारा अपना नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है।

अपना फोन उठाइए और अपने किसी भी फ्रेंड या रिश्तेदार को कॉल कीजिए और उनसे अपना नंबर पता कर लीजिए, लेकिन यह तरीका कुछ situations मे कामयाब नहीं हो सकता जैसे कॉल करने के लिए आपके सिम में बैलेंस ना हो। कोई फ्रेंड या रिश्तेदार available ना हो।

USSD Code के जरिए Airtel sim ka number kaise nikale?

USSD (Unstructured Supplementary Service Data)

USSD Code * से आरंभ और # से ख़त्म होता है जैसे *121#

USSD Code का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। यह सेवा बिल्कुल फ्री उपलब्ध है। USSD Codes का इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से Airtel ka number nikal सकते है।

  • अपने मोबाइल में फ़ोन डायलर ओपन करें।
  • USSD Code डायल करे।
  • डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक flash मैसेज आएगा।
  • जिसमें आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  • अपना मोबाइल नंबर नोट कीजिए
  • मैसेज को OK कर दीजिए।

Airtel ka number nikalne के लिए USSD Code

*1#

*282#

* 121*9 #

* 121*1 #

*140*175#

*141*123#

*140*1600#

*400*2*1*10#

ये USSD Code केवल भारतीय Operator company के Sim पर ही लागू होते है और अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग होते है।

Airtel Thanks App के जरिए अपना मोबाइल नंबर कैसे पता लगाएं?

आप एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप download करके भी अपना मोबाइल नंबर पता लगा सकते है।

Airtel Thanks App एयरटेल टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बनाया गया एक आधिकारिक एप्लीकेशन है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर और एप्पल यूजर्स के लिए app स्टोर पर available है।

एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए अपना मोबाइल नंबर पता करने का step by step दिशा-निर्देश

  • अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर या एप स्टोर ओपन करे।
  • सर्च option पर क्लिक करके Airtel Thanks ऐप सर्च करे।
  • Airtel Thanks ऐप को ओपन करे।
  • आटोमेटिक वेरिफिकेशन के जरिए ऐप में लॉगिन करे।
  • Thanks app के होमपेज पर आपको आपका नंबर मिल जायेगा।

Customer Care के जरिए अपना एयरटेल नंबर कैसे निकाले?

आप Customer Care No. 198 पर कॉल करके भी अपने mobile sim नंबर का पता लगा सकते हैं।

  • अपने एयरटेल नंबर से 198 डायल कीजिए।
  • सबसे पहले 1/ 2 दबाकर हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनिए।
  • फिर आपको कुछ सर्विस के बारे में बताया जाएगा और चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • आप कस्टमर केयर ऑप्शन को चुनिए और कस्टमर केयर अधिकारी से बात कीजिए और अपना नंबर पूछिए।
  • वह आपसे सामान्य डिटेल पूछेगा जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है, रजिस्टर्ड ऐड्रेस क्या है? आदि।
  • सही जानकारी मिलने पर अधिकारी आपको आपका नंबर बता देगा।

अपने Phone की setting से अपना नंबर कैसे जाने?

  1. Setting -> Sim Card and Mobile Data -> Sim1 / Sim2 -> Mobile no. 

सिम कार्ड ऑप्शन में फोन में उपलब्ध सिम के बारे में बताएगा कि फोन में 1 सिम है या 2 और सिम आइकन के नीचे उसका नंबर लिखा होगा।

  • Settings -> About Phone -> Sim Card Status -> Phone Number

सिम कार्ड स्टेटस आपके सिम की सारी डिटेल show करेगा जिसमें सिम का नंबर भी लिखा होगा।

  • एयरटेल से जुड़ी कुछ जरुरी सूचनाएं:
  • एयरटेल कस्टमर केयर नंबर   198 ( टोल फ्री)
  • एयरटेल कस्टमर सर्विस सेंटर 121 (टोल फ्री)
  • एयरटेल ईमेल डी                      121@in.airtel.com
  • एयरटेल नंबर चेक कोड            *282# / * 121*9 # / * 121*1 #
  • एयरटेल वेबसाइट                   www.airtel.in

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न-उत्तर

प्रश्न: Airtel सिम number check करने का USSD code क्या है?

उत्तर: अपने फोन मे *282# पर call कर के अपने airtel sim number पता कर सकते हैं।

प्रश्न: Airtel sim number check करने का सबसे आसान तरीका कौन सा हैं

उत्तर: airtel sim number check करने के लिए 5 तरीके बहुत बेहतरीन है। लेकिन आप USSD code या फिर customer service पर कॉल करके अपने airtel sim number निकाल सकते हैं।

प्रश्न: Airtel sim number check करने का toll free number क्या हैं ?

उत्तर: Airtel Sim नंबर check करने का customer care toll free नंबर 121 या फिर 198 आप दोनों ही नंबर में से किसी भी एक नंबर पर call करके airtel सिम नंबर पता कर सकते है।

प्रश्न: क्या airtel Thanks ऐप की सहयता से भी हम airtel सिम नंबर निकाल सकते है?

जी हाँ आप airtel Thanks ऐप की सहयता से भी अपना airtel सिम नंबर पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष

Airtel भारत का एक popular Telecom Operator है, जो अपने ग्राहकों को बहुत सी सर्विसेज प्रदान करता है। आप उपरोक्त बताए किसी भी तरीके को अपनाकर अपना एयरटेल मोबाइल नंबर बिना किसी परेशानी के निकाल सकते है। यदि आपको Airtel ka Number kaise nikale ये लेख पसंद आया हैं तो इसे share करे अपने दोस्तो को कमेंट मे बताए कोई सवाल होतो।

Leave a Reply