Mobile Ko Bol Kar Kaise Chalaye Bina Tach Kiye

Mobile Ko Bol Kar Kaise Chalaye Bina Tach Kiye: दोस्तों आज में आप सभी को इस पोस्ट में बताऊँगा मोबाइल को बोल कर कैसे चलाते हैं यदि आप एक एंड्राइड फोन का प्रयोग करते हैं तो ये ट्रिक एक बार ज़रूर युज कीजिये बड़ा मज़ा आएगा आप मोबाइल को बिना टच किए बोल कर चला सकते हैं

Mobile Ko Bol Kar Kaise Chalaye Bina Tach Kiye

इस ट्रिक को लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं इस का नाम Voice Access हैं ये गूगल की एप्लीकेशन हैं।

Google Voice Access ऐप का उपयोग कैसे करें?

यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं के Voice Access एप्लीकेशन का उपयोग और डाउनलोड कैसे करना हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मोबाइल को आँखों से कैसे चलाए

स्टेप 1. सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करना हैं Ok पर क्लिक करना हैं Accessibility Permission ऑन करना हैं बेक आना हैं Continue पर क्लिक करना हैं सभी Permission को Allow करना हैं अब Next पर क्लिक करना हैं और Finish पर क्लिक करना हैं इस के बाद बेक आना हैं और दुबारा एप्लीकेशन को ओपन करना हैं।

स्टेप 2. अब मोबाइल के Notification में Voice Access एप्लीकेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं तो आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन और सेटिंग्स पर कुछ नंबर आ जाएगे उदाहरण के लिए WhatApp पर 5 लिखा हैं तो आप 5 बोलेंगे तो WhatApp Automati ओपन हो जायेगा और आप WhatsApp का नाम लेकर भी WhatsApp को ओपन कर सकते हैं इस तरह से आप मोबाइल की सभी एप्लीकेशन या सेटिंग्स को Use कर सकते हैं मोबाइल को टच किए बिना।

download

दोस्तों इस एप्लीकेशन की जानकारी Social Media पर शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई सवाल तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉमेंट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- Mobile Ko Bol Kar Kaise Chalaye Bina Tach Kiye
https://www.youtube.com/watch?v=KiwcMTnapPQ

4 thoughts on “Mobile Ko Bol Kar Kaise Chalaye Bina Tach Kiye”

Leave a Reply