वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले 2021 मे पूरी जानकारी | Vodafone ka Number kaise Nikale

अगर आप वोडाफोन customer है, तो यह आर्टिकल आज आपके बहुत काम आने वाला है क्यों कि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि vodafone ka number kaise nikale, 

और vodafone sim ka number nikalne के कौन-कौन से तरीके है। इससे पहले जानते है कि हमें कहाँ पर वोडाफोन की सिम ( या अन्य कोई भी सिम ) का नम्बर निकाल ने की जरूर तपड़ती है ?

★ जब आप अपने मोबाइल में रिचार्ज कराने जा रहे है।

★ अगर किसी ने आपसे आपका नम्बर मांगा हो तब।

★ स्कूल और कॉलेज या फिर किसी जॉब फॉर्म भरते वक्त।

★ नया सिम कार्ड लेते वक्त

★ ऑनलाइन किसी ट्रेडिंग एप्प में रजिस्टर करते वक्त।

★ ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त

Vodafone ka Number kaise Nikale
Vodafone ka Number kaise Nikale

Vodafone ka Number kaise Nikale पूरी जानकारी

सिम चाहे वोडाफोन की हो या किसी ओर कंपनी की सभी के नम्बर निकालने के तरीके एक जैसे ही होते है, यहाँ पर हम vodafone sim ka number kaise nikale इस के तरीके बता रहे है जो कि निम्नलिखित है –

1. Vodafone के खास Ussd कोड द्वारा

2. सिम के My Vodafone app के द्वारा

3. 198 पर कॉल करके

4. अपने किसी ओर नम्बर पर कॉल करके

5. मोबाइल की सेटिंग में जाकर

6. लास्ट रिचार्ज के sms के द्वारा

तो आइए जानते है विस्तार से इन सभी तरी को के बारे में

1. Vodafone के खास USSD कोड द्वारा –

दोस्तो आपको एक बात की ओर जानकारी दे देते है कि अगर आपकी सिम वोडाफोन की है तो उसमें आपका पुराना ussd कोड work नही कर रहा होगा क्योंकि कुछ महीने पहले ही वोडाफोन और idea नेटवर्क एक हो चुके है, इसी वजह से उनके कुछ पुराने कोड ने work करना बंद कर दिया है।

अब आप इस कोड से वोडाफोन का नम्बर पता कर सकते है

   *121#

Sr. No.USSD code
1*199#
2*555*0*131*0#
3*555#
4*777*0#
5*111*2#

इस कोड को डायल करते ही आपकी मोबाइल की डिस्प्ले पर आपका नम्बर कुछ सेकण्ड्स के लिए show करेगा जिसका आप चाहे तो स्क्रीनशॉट ले सकते है या फिर उस नम्बर को लिख सकते है।

2. सिम के My Vodafone ( VI ) app के द्वारा –

इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा, और इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आपके नम्बर की सभी जरूरी डिटेल्स इस एप्प के अंदर आपको दिख जाएगी।

लेकिन इसमें रजिस्टर करने के लिए आपको पहले से ही आपका वोडाफोन का नम्बर पता होना चाहिए, इसके लिए आप उसी दुकानदार से एप्प को इनस्टॉल करवा सकते हैं जहाँ से आपने यह सिम ली थी।

3. 198 पर कॉल कर के –

यह सबसे आसान तरीका है, इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल से 198 पर कॉल करनी है, यह नम्बर कस्टमर केअर का है, इसके बाद आपको अपने खाते की जानकारी वाला ऑप्शन चुनना होगा, इसके चुनते ही आपके सिम पर आपके नम्बर की सभी जानकारी sms के द्वारा मिल जाएगी, जिसमें आपका नम्बर भी लिखा होगा, तो है न आसान यह तरीका।

4. अपने किसी ओर नम्बर पर कॉल कर के –

अगर आपके ऊपर वाले सभी तरीके कठिन लग रहे है या फिर आप उस एरिया में है जहाँ पर नेट नही चल रहा है, तो आप अपने किसी दूसरे नम्बर पर या फिर किसी दोस्त के नम्बर पर कॉल करके अपना नम्बर जान सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना बहुत जरूरी है।

5. मोबाइल की सेटिंग में जाकर Vodafone number kaise nikale –

अगर आपके पास ज्यादा वक्त नही है और आपको अच्छे से मोबाइल चलाना आता है तो आप इस तरीके को आजमा सकते है –

★ सबसे पहले अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाइये ।

★ इसके बाद आपको कनेक्शन वाले ऑप्शन में जाकर सिम कार्ड मैनेजर में जाना है।

★ सिम कार्ड मैनेजर में आपको आपका मोबाइल नम्बर दिख जाएगा, जिसे आप लिख सकते है।

6. लास्ट रिचार्ज के sms के द्वारा –

इस के लिए आपको आपके इनबॉक्स में जाना होगा, और अपने लास्ट रिचार्ज वाली डेट के sms चेक करने होंगे, और आपके लास्ट रिचार्ज की डेट पता करने के लिए, आपको अपने रिचार्ज की समाप्ति डेट में से 28 दिन कम कर देने है, इससे आपको आपके लास्ट रिचार्ज की डेट पता लग जायेगी और आप उस sms को देखकर अपने वोडाफोन के सिम का नम्बर पता कर सकते है।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

1. Vodafone का नम्बर पता करने के लिए ussd कोड से कोई शुल्क देना पड़ता है क्या ?

★ जी नही, ussd कोड एक दम फ्री है इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।

2. क्या प्लेस्टोर पर वोडाफोन के मोबाइल एप्प का old वर्जन मिल सकता है क्या ?

★ जी नही, जबसे वोडाफोन और idea नेटवर्क एक हुए है तबसे इनके संयुक्त app का नाम VI एप्प हो गया है, इसकी वजह से आपको वोडाफोन मोबाइल app का old वर्जन नही मिलेगा।

3.198 पर कॉल करके नम्बर पता करने के लिए कस्टमर केअर से बात करना जरूरी है क्या ?

★ जी नही, 198 पर कॉल करके आप बिना कस्टमर केअर से बात किये भी अपना नम्बर पता कर सकते है।

4. *121# के अलावा वोडाफोन का कोई और भी ussd कोड है क्या ?

★ जी नही, VI का अभी बस एक ही ussd कोड चल रहा है, इसके अलावा अगर आप इनके पुराने ussd कोड को डायल करते है तो आपकी सिम में कोई भी VAS सर्विसेस शुरू हो सकती है, जिससे आपकी सिम से पैसे भी कट सकते है।

5. क्या VI का एप्प हमारे मोबाइल के लिए सुरक्षित है ?

★ जी हाँ, VI मोबाइल एप्प आपके मोबाइल के लिए पूरी तरह से सेफ है, यह आपके किसी भी निजी डेटा को चोरी नहीं करता है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज की इस यूनिक पोस्ट में हम ने Vodafone ka Number kaise Nikale इस की पूरी जानकारी दी है, और ऐसी जानकारी आपको किसी भी अन्य वेबसाइट पर नहीं मिलेगी, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताइयेगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तो को शेर करे।

Leave a Reply