Third Eye App Review: दोस्तों आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में Third Eye एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दूँगा। ये एप्लीकेशन आपको हमेशा काम आयेगी यदि कोई व्यक्ति आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड डालेगा तो आपका मोबाइल उस व्यक्ति की एक फोटो खींचेगा और आप देख सकते हैं किस ने आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड डाला हैं। आप टाइम के साथ देख सकते हैं कितने बजे किसने गलत पासवर्ड डाला हैं।
Third Eye App Review
जो लोग आपके मोबाइल की जासूसी करना चाहते हैं आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन लोगों को आप देख सकते हैं।
Third Eye एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?
दोस्तों यदि Third Eye एप्लीकेशन की पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये वीडियो को आप देख सकते हैं तथा Third Eye एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड करना हैं।
स्टेप 1. एप्लीकेशन ओपन करना हैं Skip करना हैं Permission को Allow करना हैं फिर से Skip करना हैं OK पर क्लिक करना हैं अब यहाँ आपको Activate this device admin app पर क्लिक करना हैं Allow display over other apps की सेटिंग को ऑन करना हैं बेक आना हैं तो ये एप्लीकेशन ओपन हो जायेगी।
स्टेप 2. यहाँ उपर आपको 2 ऑप्शन मिलेगे Gernel और Photo Log। Gernel में कुछ ज़रूर सेटिंग करना हैं।
Intruder detection की सेटिंग को ऑन करना हैं। Number of unlock attempts की सेटिंग पर क्लिक करना हैं और यहाँ नंबर सेट करना हैं के सामने वाला व्यक्ति कितनी बार आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड डालेगा तो आपका मोबाइल उस की Selfi लेना चाहिए।
स्टेप 3. Photo Log के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं यहाँ आप उन लोगों की फोटो देख सकते हैं जिन लोगों ने आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड डाला हैं और टाइम भी देख सकते हैं कितने बजे डाला हैं। डबल क्लिक कर के फोटो को Zoom भी कर सकते हैं। उपर फोटो डिलीट का भी ऑप्शन मिलता हैं।
स्टेप 4. दोस्तों यदि आपको इस एप्लीकेशन को Uninstall करना हैं तो आपको इस ही एप्लीकेशन के अंदर से करना होगा। ये एप्लीकेशन App Drow से डिलीट नहीं होगी आपको उपर 3 बिंदी पर क्लिक करना हैं यहाँ सब से नीचे Uninstall का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं OK पर क्लिक करना हैं तो ये एप्लीकेशन डिलीट हो जायेगी।
दोस्तों इस पोस्ट को Social Media पर शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए तथा अन्य सवाल पूछने के लिए कॉमेंट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।
WATCH VIDEO:- Third Eye ऐप कैसे यूज़ करें?