घड़ी वाला वॉलपेपर कैसे लगाएं? – Digital Clock Live Wallpaper For Mobile

हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को Digital Clock Live Wallpaper के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल की होम स्क्रीन पर Clock Wallpaper सेट कर सकते हैं।

Digital Clock Live Wallpaper For Mobile

Digital Clock Live Wallpaper For Mobile
Digital Clock Live Wallpaper For Mobile

यदि आप Clock Live Wallpaper को मोबाइल पर सेट करते हैं तो आपके मोबाइल में जो time हो रहा होगा वो ही time आपके wallpaper पर भी दिखेगा इस के साथ साथ Day, Date, और Battery पर्सेंट भी दिखाई देगा। आप clock live wallpaper के background colour को चेंज भी कर सकते हैं।

Clock Live Wallpaper कहा से डाउनलोड करें?

आप google play store में search करें “clock – digital clock live wallpaper” तो ये app आपको मिल जाएगी, ये 5.42MB की app हैं। आप चाहे तो नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें के भी app download कर सकते हैं।

Clock Live Wallpaper को सेट कैसे करें?

दोस्तों यदि आपको वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हो तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Follow These Steps:

स्टेप 1. Clock live wallpaper app को ओपन करें इस के बाद start पर क्लिक करें यहाँ आपको Digital Clock पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 2. अब यहाँ आपको बहुत सारी सेटिंग मिल जाएगी यहाँ से आप Clock के font style को change कर सकते हैं, clock के कलर को change कर सकते हैं, clock की size को कम और ज्यादा कर सकते हैं, ऐसे ही कुछ और ऑप्शन हैं जो आप अपने हिसाब से on और off कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढे: Wave Live Wallpaper 4K HD Backgrounds For Android

स्टेप 3. सभी सेटिंग करने के बाद नीचे Set As Live Wallpaper पर क्लिक करें और फिर से set wallpaper पर क्लिक कर के मोबाइल की home स्क्रीन पर wallpaper को सेट करे।

दोस्तों यदि आपको clock live wallpaper की ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर शेयर जरूर करें, इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।

WATCH VIDEO :- घड़ी वाला वॉलपेपर कैसे लगाएं?

Leave a Reply