Sabse Best App 2021 in Hindi

Google plya store में बहुत सारे एप्लिकेशन हैं उन में से कुछ ही बेस्ट ऐप्स होते हैं। आज की इस पोस्ट में हम Best Apps in Hindi के बारे मे जानेंगे ये Sabse Best App हैं आपको ज़रूर पसंद आएगा।

Sabse Best App 2021 in Hindi

ये एक Side Bar App हैं जिस की सहयता से एक फास्ट Multitasking कर सकते हैं। इस ऐप का नाम Drawers हैं गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप के 100K+ Downloads हैं और रेटिंग 3.9 की मिली हैं ये सिर्फ 1.2MB का ऐप हैं। नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें या ऐप प्ले स्टोर से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Voice Selfie ऐप कैसे यूज़ करें!

Drawers ऐप कैसे यूज़ करें?

दोस्तों यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।

Follow these steps:

स्टेप 1. ऐप ओपन करें सभी permission को allow करें।
स्टेप 2. Drawers Service की सेटिंग को ऑन करें।
स्टेप 3. #of drawers की सेटिंग से 5 side bar create कर सकते हैं।
स्टेप 4. #off apps in each drawer 5 ऐप्स add कर सकते हैं।
स्टेप 5. up/down offset की सेटिंग को ऑफ रखें।
स्टेप 6. Side bar पर क्लिक कर के ओपन करें अब नंबर पर क्लिक करें आपके मोबाइल की सभी ऐप्स आ जाएगी जो आपको sidebar में सेट करना है उस पर क्लिक करें। इस तरह से sidebar में ऐप add कर सकते हैं।

स्टेप 7. यदि आपकी sidebar को बंद करना हैं तो Drawers Service की सेटिंग को ऑफ करें।

download

दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें धन्यवाद।

WATCH VIDEO:- Drawers ऐप कैसे यूज़ करें?

Leave a Reply