पोको किस देश की कंपनी है? | Poco Kis Desh Ki Company Hai

Poco Kis Desh Ki Company Hai: हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सभी लोग? हमें पूरा उम्मीद है आप सभी काफी अच्छे होंगे। आज के इस पोस्ट में हम poco कंपनी के बारे में बात करने वाले है। इस समय poco शब्द मोबाइल इंडस्ट्री में काफी सुनने को मिल रहा है और लोगो को इस poco के बारे में जानने का भी मन कर रहा है।

यदि आपको जानना है कि poco किस देश की कंपनी है, poco कंपनी की खासियत क्या है, poco कंपनी का मालिक कौन है, आदि तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

इस पोस्ट में हम poco की पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आपको poco की पूरी जानकारी चाहिए तो आपको इस लेख को एक बार पूरा जरूर पढ़ना होगा।

Poco Kis Desh Ki Company Hai
Poco Kis Desh Ki Company Hai

Poco क्या है?

सबसे पहले आपको यह जान लेने चाहिए कि poco क्या है? poco एक मोबाइल बनाने और बेचने वाली कंपनी है। poco कंपनी फिलहाल बस स्मार्ट फ़ोन को बनाती और बेचती है।

poco कंपनी को भारत में आए करीब 3 साल ही हुआ है। अपनी मोबाइल की कीमत और मार्केटिंग की मदद से कई लोगो का विश्वास हासिल कर लिया है। अगस्त 2018 में poco ने अपना पहला स्मार्ट फ़ोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्ट फ़ोन का नाम Pocophone F1 था। इस पहले स्मार्ट फ़ोन से ही poco को काफी सफलता देखने को मिला।

पोको किस देश की कंपनी है? – Poco Kis Desh Ki Company Hai

इस लेख का मुख्य सवाल यह है कि poco किस देश की कंपनी है? चलिए इस लेख में हम आपको यह भी बता दे रहे है कि Poco Kis Desh Ki Company Hai।

poco चीन देश की कंपनी है। इस poco कंपनी का हेडक्वार्टर भी चीन के बीजिंग शहर में स्थित है। poco Xiaomi कंपनी का sub-brand है। हम आपको बता दें कि poco को 6 अप्रैल 2010 में ही शुरू कर दिया गया था लेकिन इस कंपनी को भारत में कामयाबी 2018 में मिली। 2010 में POCO कंपनी ज़िआंताओ, हुबेई, चीन में शुरू हुई थी। आसान भाषा में कहा जाए तो POCO पूरी तरह से चीन की कंपनी है।

Poco का मालिक कौन है?

poco का मालिक भी एक चीनी है। इनका नाम ली जून (Lei Jun) है। इनका जन्म 16 दिसंबर 1969 को जियांतो, चीन में हुआ था। वर्तमान समय में POCO कंपनी के वैश्विक प्रमुख (global head) केविन किउ (Kevin Qiu) है। केविन किउ भी एक चीनी है।

POCO india के डिरेकटर अनुज शर्मा है। अनुज शर्मा ने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम क्या हुआ है। यह कंपनी कुछ इस तरह से है- Razer Inc, Lenovo smartphones, Wipro Technologies, Motorola, Xiaomi, आदि शामिल है।

POCO और Xiaomi का रिश्ता

POCO 2010 में ही शुरू हो गई थी लेकिन इसको 8 साल में कोई बड़ा सफलता न मिला। इसके बाद 2018 में POCO Xiaomi के साथ जुड़ गई। इसका खुलासा खुद Xiaomi ने किया।

इसके बाद POCO को Xiaomi का sub brand बना के मार्किट में उतारा गया। इसके बाद क्या था, Xiaomi का पहले से ही मार्किट में काफी पहचान था इसके साथ ही poco कम दाम में बेहतर फीचर दे रहा था तो poco ने अपना मार्किट काफी जल्द बन लिया।

यहाँ पर हम आपको बता दे कि Xiaomi का सब ब्रांड बनने का मलतब यह था कि Xiaomi अपने कई रिसोर्स जैसे आपूर्ति श्रृंखला (supply chain ), सेवा अवसंरचना (service infrastructure), बिक्री (sales), विपणन (marketing), आदि को साझा किया करते था।

हम आपको बता दें कि Poco India दिनांक 17 जनवरी 2020 को एक स्वतंत्र कंपनी बन गई। हम आपको यह भी बता दे कि ग्लोबल स्तर पर अभी भी Xiaomi poco की parent कंपनी हैं।

POCO का फोन किस देश में बनाया जाता है?

बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि poco का फोन किस देश में बनाया जाता है। तो चलिए इसका भी जवाब हम आपको बता दे रहे है। poco का फोन चाइना में ही बनाया जाता है। चीन से बन करके भारत poco का फोन आता है। हम आपको बता दे कि कुछ हद तक पैकिंग भारत में भी होता है।

POCO कंपनी कैसे सफल हुआ?

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल काफी ज्यादा आता है कि poco इतना जल्द कामयाब कंपनी कैसे बन गई। यदि यही सवाल आपके मन में भी है तो चलिए इसका जवाब हम आपको देते है।

किसी कंपनी को सफल होने के लिए मुख्य तौर पर चार चीज़ो पर काम करना होता है। पहला ग्राहक की जरूरत को समझना, दूसरा एक ऐसा प्रोडक्ट बनाना जो ग्राहक को चाहिए, तीसरा सप्लाई चैन बनाना, चौथा अच्छी मार्केटिंग करना।

यह सब काम poco ने Xiaomi के साथ जुड़ करके आसानी से कर लिया। Xiaomi के पास पहले से ही चारो चीज़ था बस poco को अच्छा और सस्ता स्मार्ट फोन बनाना था।

क्या POCO का फोन लेना सही है?

यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या आपको poco का फोन लेना चाहिए? चलिए इसके बारे में भी जान लेते है। यदि आप कम दाम में ज्यादा फीचर वाला मोबाइल फ़ोन ढूढ़ रहे है तो poco का फ़ोन आपके लिए काफी सही साबित हो सकता है।

यदि आप किसी फ़ोन का बस कुछ समय तक ही चलाते है, आपको नई सॉफ्टवेयर अपडेट जल्द नहीं चाहता है और फोन का लुक भी सिंपल हो तो भी आपको कोई परेशानी नहीं है तो आप poco का फ़ोन ले सकते है।

यदि आपको महंगा और लोगो के बीच अपने आप को खास दिखाना है तो आपके लिए poco का फ़ोन नहीं है। महंगे फ़ोन में आपको काफी अच्छे फीचर मिल जाएगा और यह फीचर काफी दमदार भी होगा। इसके अलावा आपको समय-समय पर सॉफ्टवेयर में अपडेट भी मिलता रहेगा।

poco का फ़ोन न लेने का एक और कारण है रिपेरिंग उपकरण। यदि poco के फ़ोन में किसी तरह का कोई समस्या या खराबी आ जाता है तो आपको जल्द न तो poco का सर्विस ऑफिस मिलेगा और न ही उसके उपकरण।

POCO फोन की खासियत

चलिए अब हम poco फोन की खासियत भी इस लेख में जान लेते है।

  • दाम में काफी कम poco का फोन होता है।
  • इसका प्रोसेसर काफी अच्छा होता है, जिसके कारण यह जल्द हैंग नहीं करता है।
  • cooling प्रक्रिया में काफी अच्छी होती है, जिसके कारण फोन जल्द गर्म नहीं होता है।
  • बैटरी लाइफ किसी भी अन्य कंपनी जो poco के दाम पर फ़ोन दे रही हो उससे बेहतर होता है।
  • कैमरा और फोटो को प्रोसेस करने वाला सिस्टम भी काफी अच्छा होता है।
  • डिस्प्ले भी काफी हद तक अच्छा ही होता है।

क्या POCO का फ़ोन ऑफलाइन मिल सकता है?

poco का फोन अधिकतर ऑनलाइन amazon और flipkart जैसी वेबसाइट पर मिलता है। लेकिन बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है कि क्या ऑफलाइन किसी नजदीकी दूकान से poco का फोन ख़रीदा जा सकता है।

यदि ऑफलाइन किसी दुकान से poco का फोन लेने हो तो आपको अपने शहर के मुख्य बाजार में जाना हो सकता है। अधिकतर छोटे दुकान पर poco का फोन नहीं मिल पाता है। हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप ऑनलाइन ही poco का फोन ख़रीदे। क्या poco का फ़ोन ऑफलाइन मिल सकता है, तो इसका जवाब हाँ है।

POCO के बारे में लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

प्रश्न. Poco किस देश की कंपनी हैं?

उत्तर. चीन

प्रश्न. Poco का मालिक कौन हैं?

उत्तर. Lei Jun

प्रश्न. Poco किस कंपनी का sub-brand हैं?

उत्तर. Xiaomi

प्रश्न. Poco का फोन किस देश में बनता है?

उत्तर. चीन

प्रश्न. Poco का फोन ऑफलाइन मिलता हैं?

प्रश्न. नहीं

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस लेख में आपको क्या जानने को मिला? इस लेख में हमने poco कंपनी के बारे में जाना है। हमने इस लेख में जाना कि पोको किस देश की कंपनी है (POCO kis desh ki company hai), poco का मालिक कौन है, poco का फ़ोन किस देश में बनता है, poco कैसे कामयाब कंपनी बन गई, आदि।

हमने अपनी तरह से आपको poco कंपनी की पूरी जानकारी दी है। यदि अभी भी आपके मन में poco कंपनी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। आपका दिन शुभ हो- धन्यवाद।

Leave a Reply