मोबाइल फिंगरप्रिंट सेन्सर टिप्स/ट्रिक्स | Mobile Fingerprint Sensor Tips and Tricks

Mobile Fingerprint Sensor Tips and Tricks: आज में आप सभी को इस पोस्ट में मोबाइल Fingerprint Sensor की सीक्रेट ट्रिक के बारे में जानकारी दूँगा अगर आपके मोबाइल में Fingerprint Sensor हैं तो आप Fingerprint Sensor से सिर्फ मोबाइल को Unlock करते होंगे लेकिन क्या आपको पता हैं एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक हैं जिस की सहयता से आप मोबाइल के Fingerprint Sensor पर बहुत सारी मैजिक ट्रिक को लागू कर सकते हैं हैं।

Mobile Fingerprint Sensor Tips & Tricks

Fingerprint Sensor से आप बहुत कमाल की ट्रिक use कर सकते हैं इस सीक्रेट ट्रिक को लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम Fingerprint Quick Action हैं।

Fingerprint Quick Action एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

अगर आप Fingerprint Quick Action एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करते हैं वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और आसानी से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

° सब की पोल खुलेगी इस ऐप से Third Eye एप्लीकेशन रिव्यू

 

Follow These Steps

स्टेप 1. एप्लीकेशन ओपन करना हैं नीचे Ok. I GOT IT पर क्लिक करना हैं तो ये एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी पहले ऑप्शन Enable Fingerprint Quick Action की सेटिंग को ऑन करना हैं OK पर क्लिक करना हैं तो Accessibility सेटिंग्स ओपन होगी यहाँ Permission ऑन करना हैं और बेक आना हैं।

स्टेप 2. Single tab के नीचे Respond to enrolled fingerprints only की सेटिंग पर टिक करना हैं उस के बाद Single tab action पर क्लिक करना हैं तो आपके सामने बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर आ जायेगे अब आपको सिलेक्ट करना हैं के Fingerprint Sensor पर Single tab करने से क्या Action होना चाहिए जो भी आपको पसंद हैं उसे सिलेक्ट करें।

20190801 124745

1564284952993

स्टेप 3. अब Double tab (Experimental) के नीचे Enable double tab के सामने टिक करना हैं तो नीचे Double tab action की सेटिंग ओपन होगी उस पर क्लिक करना हैं यहाँ भी आपको बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर मिलेगे जो आपको पसंद हैं उस पर क्लिक करना हैं इस के बाद Fingerprint Sensor पर Double tab करने पर वही action होगा, अगर आपको इस एप्लीकेशन को बंद करना हैं तो उपर Enable Fingerprint Quick Action की सेटिंग को ऑफ करना हैं तो ये एप्लीकेशन काम करना बंद कर देगी।

इस एप्लीकेशन की जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।

 

WATCH VIDEO:- मोबाइल फिंगरप्रिंट सेन्सर टिप्स एंड ट्रिक्स

 

Leave a Reply