WhatsApp Chat Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye

WhatsApp Chat Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye: दोस्तों आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में WhatsApp चैट पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाते हैं बताऊँगा यदि आप WhatsApp पर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ निजी चैटिंग करते हैं तो ऐसी चैट पर आप फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं यदि आप किसी 18+ WhatsApp ग्रुप में शामिल हैं तो उस पर भी फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।

How To Enabale Fingerprint Lock On WhatsApp Chat

दोस्तों यदि आपके मोबाइल का पासवर्ड आपके खास दोस्त या फॅमिली मेंबर को पता भी होगा तो वो आपकी निज चैटिंग नहीं देख पायेगे इस तरह से आप WhatsApp चैट को सुरक्षित बना सकते हैं दोस्तों इस ट्रिक को लागू करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं इस का नाम “Chat Locker” हैं।

Chat Locker एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

दोस्तों Chat Locker एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करना हैं यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये वीडियो को आप देख सकते हैं और आसानी से सीख सकते हैं।

WATCH VIDEO: WhatsApp Chat Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye

स्टेप 1. सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं ओपन करना हैं तो यहाँ आपको Set Language पर क्लिक कर के भाषा चुन्नी हैं और Ok पर क्लिक करना हैं।

ये भी पढ़े: WhatsApp पर इंग्लिश में चैट कैसे करें

स्टेप 2. अब यहाँ आपको एक पासवर्ड सेट करना हैं आप फिंगरप्रिंट लॉक या पिन लॉक दोनों ही Type के लॉक सेट कर सकते हैं पासवर्ड सेट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।

स्टेप 3. अब यहाँ आपको + के Icon पर क्लिक करना हैं तो आपके सामने बहुत सारी सेटिंग्स आ जायेगी यहाँ से आप पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं, पासवर्ड भूल गये तो नया पासवर्ड बना सकते हैं पासवर्ड को Deactivate कर सकते हैं, यहाँ आप को Activate Fingerprint पर क्लिक करना हैं और Ok करना हैं।

स्टेप 4. अब यहाँ फिर से + के Icon पर क्लिक करना हैं और Lock WhatsApp Chats पर क्लिक करना हैं और इस एप्लीकेशन को पहली बार Accessibility Permission Enable करना हैं।

How To Set Fingerprint Lock On WhatsApp Chat

स्टेप 5. दोस्तों फिर से आप को + के Icon पर क्लिक करना हैं Lock WhatsApp Chats पर क्लिक करना हैं और Ok करना हैं तो आपका WhatApp ओपन हो जायेगा अब यहाँ आप किसी भी चैट या ग्रुप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं बस आपको WhatsApp चैट पर क्लिक करना हैं तो चैट नेम Chat Locker एप्लीकेशन मे आ जायेगी।

स्टेप 6. यदि आपको चैट पर से फिंगरप्रिंट लॉक Remove करना हैं तो Chat Locker एप्लीकेशन में जाना है और चैट पर एक बार फिर क्लिक करना हैं तो चैट डिलीट हो जायेगी।

Download

दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया तो Social Media पर शेयर ज़रूर करें यदि इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने हैं या कोई सवाल करना है तो कॉमेंट ज़रूर करे मैं उसका जवाब देने की कोशिश करूँगा धन्यवाद l

Leave a Reply