Mobile charging animation change kaise kare: हैलो दोस्तों आज हम सीखेंगे किसी भी मोबाइल में चार्जिंग एनीमेशन कैसे चेंज करें। आपके पास कोई भी कंपनी का फोन हो आप बिलकुल फ्री में चार्जिंग एनीमेशन बदल सकते हैं।
Mobile charging animation change kaise kare
दोस्तो इस के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करना होगा इस का नाम Pika! Charging Show – charging animation हैं। प्ले स्टोर में इस ऐप के 50M+ डाउनलोड हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं।
ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें या फिर प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Follow this steps:
स्टेप 1. ऐप ओपन करें charging animation पर क्लिक करें यहां आपको बहोत सारे animation दिखाई देगें।
स्टेप 2. जो animation आपको सेट करना हैं उस पर क्लिक करें। यहां आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगें अगर फ्री में डाउनलोड करना हैं तो video unlock पर क्लिक करें और 30 सेकंड का पूरा वीडियो देखे।
स्टेप 3. इस के बाद दुबारा animation पर क्लिक करें और ✓ के निशान पर क्लिक करें तो ये animation सेट हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप Mobile charging animation change कर सकते हैं। यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हैं तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।
Watch Video:- Mobile charging animation change kaise kare