Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye

Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye: हैलो दोस्तों आज हम सीखेंगे इंस्टाग्राम पर फुल प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं। जैसे के आप को पता ही होगा Instagram पर full dp lagane के लिए कोई भी सेटिंग नहीं होती।

Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye

Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye

Full dp Instagram पर लगाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा ऐप का नाम No Crop & Square for Instagram हैं प्ले स्टोर में इस ऐप के 10M+ downloads हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं।

नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें। ऐप को यूज़ कैसे करें अगर आप वीडियो के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।

No Crop ऐप कैसे यूज़ करें?

Follow this steps:

स्टेप 1. ऐप ओपन करें नीचे edit के ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी permission को allow करें।

स्टेप 2. अब गैलरी ओपन हो जायेगी जो भी फुल फोटो डीपी पर लगाना है उसे सिलेक्ट करें।

स्टेप 3. अब नीचे 5 लाइन पर क्लिक करें अब यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे। फोटो के background को blur भी कर सकते हैं और अलग अलग कॉलर और अलग अलग design भी सेट कर सकते हैं।

स्टेप 4. जो भी background सेट करना हैं उसे सिलेक्ट करें। अब background सेट हो गया है अब आप 2 उंगली से फोटो को zoom in zoom out भी कर सकते हैं।

स्टेप 5. अब कुछ सेट करने के बाद उपर शेर के बटन पर क्लिक करें यहां डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें तो फोटो गैलरी में डाउनलोड हो जायेगी।

स्टेप 6. अब आप इस फोटो को Instagram dp पर सेट कर सकते हैं और आप इस फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर भी सेट कर सकते हैं।downloadदोस्तो अगर आपको Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye ये आर्टिकल पसन्द आया हैं तो इसे शेर जरूर करें।

वीडियो देखें:- Instagram Par Full Profile Photo Kaise Lagaye

Leave a Reply