Incoming Call Lock Kaise Kare?

Incoming call lock kaise kare: आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में एंड्राइड फोन सीक्रेट ट्रिक के बारे में जानकारी दूँगा आज मैं आप सभी को इंकॉमिग कॉल पर लॉक कैसे लगाते हैं बताऊँगा दोस्तों इस ट्रिक के माध्यम से आप इनकमिंग कॉल बहुत सुरक्षित रख सकते हैं और आपकी पोल भी नहीं खुलेगी आप अपने मोबाइल कहीं पर भी रख सकते हैं आपकी Incoming कॉल कोई भी व्यक्ति उठा नहीं सकता l

Incoming Call Lock Kaise Kare

Incoming Call Lock Kaise Kare

यदि आप के मोबाइल पर आपकी गर्लफ्रेंड का कॉल आता हैं और आप चाहते हैं की कोई भी व्यक्ति आपकी गर्लफ्रेंड का नाम और मोबाइल नंबर ना देख पाए तो आप ऐसा कर सकते हैं l

आप के मोबाइल पर आने वाली इंकॉमिग कॉल को आप के सिवा कोई भी व्यक्ति उठा ना पाए तो आज मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊँगा जिस की सहायता से आप मोबाइल के सभी कॉन्टैक्ट पर इंकॉमिग कॉल पर लॉक लगा सकते हैं आप Selected कॉन्टैक्ट पर लॉक लगा सकते हैं l

दोस्तों आपके सिवा कोई भी व्यक्ति किसी भी कॉल को उठा नहीं कर पाएगा इस तरह से आप मोबाइल पर आने वाली इंकॉमिग कॉल को सुरक्षित कर सकते हैं l

ये भी पढ़े: टॉप कॉल ब्लॉककर एंड्राइड ऐप

Secure Incoming Calls Lock Privacy ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं और इस ऐप कैसे चलाना हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं l

स्टेप 1. दोस्तों सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं अनुमति देना इस के बाद एक Popup मैसेज आयेगा “Lock Type” आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलेगें 1st. Set Pattern Lock, 2nd. Set Password Lock आपको जो भी आसान लगे उसे सेट कर के Done करना हैं l

स्टेप 2. अब ये एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिलेगे इन में से कुछ ऑप्शन महत्वपूर्ण हैं और मैं आपको उन ही ऑप्शन के बारे में बताऊँगा, 1st ऑप्शन “App Status” इस ऑप्शन पर क्लिक कर के इस एप्लीकेशन को Activate और Deactivate कर सकते हैं l

स्टेप 3. 2nd ऑप्शन ” All Contacts” दोस्तों इस ऑप्शन पर क्लिक कर के आप मोबाइल के All Contacts पर इंकॉमिग कॉल पर लॉक लगा सकते हैं l

स्टेप 4. 3rd ऑप्शन “Add Content” दोस्तों इस ऑप्शन पर क्लिक कर के आप एक एक नंबर को जोड़ सकते हैं, 5th ऑप्शन पर क्लिक कर के आप इंकॉमिग कॉल के बैकग्राउंड Wallpaper को बदल सकते हैं, 6th ऑप्शन पर क्लिक कर के आप Caller Name को हाइड और अनहाइड कर
सकते हैं l

Download

दोस्तों इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे और सोशल मीडिया पर भी ये पोस्ट शेयर करें, यदि आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते है मैं आपकी मदद ज़रुर करूंगा. धन्यवाद

ये भी पढ़े

° WhatsApp स्टेटस पर Mp3 Song कैसे अपलोड करें

° टॉप कॉल ब्लॉककर एंड्राइड ऐप

° अब मोबाइल खुद बोलेगा किसका कॉल आया हैंइंकाॅमिगं कॉल लॉक कैसे करें

° WhatsApp पर कब ऑनलाइन आए और कब गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा

Leave a Reply