दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जो प्ले स्टोर पर बहुत ही वायरल है और आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।
कई बार हम जल्दी में होते है और अपनी स्क्रीन को लॉक करना भूल जाते है या बात पूरी करते ही फोन को जल्दबाजी में अपने पर्स में या पॉकेट में रख लेते है और गलती से कहीं कुछ गलत टच होने पर कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाती है।
लेकिन अगर आपने यह ऐप डाउनलोड किया है तो यह आपके फोन की स्क्रीन को अपने आप (Automatically) लॉक कर देगा फिर चाहे आप फोन की स्क्रीन को बिना लॉक किए फोन को कहीं भी रखें, टेबल पर/ जेब में या पर्स में कोई गड़बड़ नहीं होगी।
आपको सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करना होगा।
Gravity Screen – On/ Off
रेटिंग: 4.2*
स्पेस:1.9 MB
डाउनलोड: 1M+
वीडियो देखे:- Gravity Screen – On/Off ऐप कैसे यूज़ करें?
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
- जो भी परमिशन मांगे उन्हें अलाउ (Allow) करें।
- उसके बाद स्क्रीन पर दिख रही सेटिंग को ऑन करें।
- अगर आपके पास (MI) का फोन है तो आपको App Info में जाकर Auto Start Setting को ऑन करना होगा।
- इसके बाद Other Permissions में जाकर सभी Permissions को Accept करना है।
- इसके बाद यह एप्लीकेशन अपना काम करना शुरू कर देगा।
है ना दोस्तों, कमाल का ऐप! Gravity Screen – On/ Off ऐप एक बार डाउनलोड करके देखिए। हमें यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। यह ऐप आपके फोन की स्क्रीन को ऑटोमेटेकली लॉक करके किसी भी गड़बड़ी से बचाएगा। ना कोई आपका फोन चेक कर पाएगा और ना ही कुछ गलत टच हो पाएगा।