दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को बहुत Google Lens Application के बारे में जानकारी दूँगा। Google Lens App की सहयता से आप किसी भी चीज को स्कैन कर के उस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
Google Lens Kya Hai?
Google Lens Application के Google Play Store में 100M+ downloads हैं और रेटिंग 4.5 की मिली हैं। ये 18.37MB की Application हैं बहुत ही useful app हैं। नीचे आपको एक DOWNLOAD बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर के आप Google Lens App को download कर सकते हैं।
Google Lens App Use कैसे करें?
दोस्तों हमने Google Lens App का एक डिटेल्स वीडियो बनाया हैं यदि आप उस वीडियो को देख कर Google Lens की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।
Follow These Steps:
स्टेप 1. Google Lens App को ओपन करे तो कैमरा ओपन होगा नीचे आपको स्कैन करने का एक search बटन मिलेगा, आप किसी भी Objects को Point कर के उस के बारे में details पता कर सकते हैं।
स्टेप 2. यहाँ आपको Translate का ऑप्शन मिलेगा, Text Copy करने का ऑप्शन मिलेगा, Shopping, Gadgets Scan करने का ऑप्शन मिलेगा, Dishes sacn करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3. किसी भी Objects को scan करने के लिए search बटन पर क्लिक करें और swip up करे तो details आपके सामने आ जाएगी।
स्टेप 4. आप चाहे तो photo लेकर भी स्कैन कर सकते हैं उपर आपको Gallery का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के photo select करे। उपर flashlight का भी ऑप्शन मिलेगा।
दोस्तों यदि आपको Google Lens Application पसंद आया हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।