दोस्तों आज के आर्टिकल में हम प्ले स्टोर के best always on display app in hindi के बारे में जानेंगे।
इस एक ऐप में आपको 2 फीचर्स मिलते है एक तो always on display का और दूसरा edge music lighting का इस ऐप के फीचर से आपका मोबाइल बहोत खूबसूरत दिखेगा।
दोस्तो इस ऐप का नाम Always on: Edge Music Lighting हैं। Google प्ले स्टोर में इस ऐप के 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.5 की मिली हैं।
निचे दिए गए download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।
Best always on display app in hindi
ऐप कैसे यूज़ करें?
स्टेप 1. ऐप ओपन करें Draw over Apps पर क्लिक करें और permission को allow करे।
स्टेप 2. अब इस ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगा उपर Lines का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें यहां आपको बहोट सारी border light मिलेगी जो भी पसंद है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब try free पर क्लिक करें और ad को पूरा देखे और बेक आ जाए।
स्टेप 4. अब यहां आपको apply का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें तो ये लाइट मोबाइल पर apply हो जायेगी।
स्टेप 5. Always on display की सेटिंग करने के लिए नीचे AOD पर क्लिक करें यहां से स्टाईल पसंद करें और उस पर क्लिक करें और apply करे।
स्टेप 6. अब आपके मोबाइल always on display or edge features add हो जायेगे।
दोस्तों ये आर्टिकल आपको कैसे लगा? यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करें यदि आपको best always on display app in hindi articles पसंद आया तो शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें:- बेस्ट Always on display ऐप ज़रूर try कीजिए