हेल्लो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Picture Password Lock Screen App कैसे सेट कर ते हैं। ये ऐसा लॉक हैं जो कोई देखकर भी नही खोल सकता हैं तो चलये सीखते हैं Picture Password – Lock Screen & Notification App कैसे चलाते हैं।
Picture Password Lock Screen App कैसे यूज़ करें?
गूगल प्ले स्टोर में Picture Password Lock के 100K+ downloads हैं और रेटिंग 3.7 की मिली हैं। निचे दिए गए download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें। आप वीडियो भी देख सकते हैं।
Follow these steps:
- ऐप ओपन करें Picture Password पर क्लिक करें अब next करें।
- यहां एक वॉलपेपर सेलेक्ट करे। आप + आई आइकॉन पर क्लिक कर के गैलेरी से फ़ोटो भी ले सकते हैं।
- फोटो सेट करने के बाद कोई एक नम्बर सेट करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा अब जो नंबर अपने सेट किया है उस नंबर को फोटो के किसी भी एक point पर सेट करना हैं और next करना हैं यही पासवर्ड होगा।
- अब नीचे ok करे और next करें।
- अब confirm करना है इस के लिए नीचे ok पर क्लिक करें और फोटो के उसी point पर नंबर को सेट करे तो पासवार्ड सेट हो जाएगा।
- अब app permission On करना हैं इस के लिए ऐप ओपन करने के बाद उपर एक सेटिंग मिलेगी उसे on करें और सभी permission को allow करे।
- अब लॉक स्क्रीन सेट हो गया हैं
तो दोस्तो आज के आर्टिकल में हम ने सीखा Picture Password Lock Screen App कैसे यूज़ करें। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें।
वीडियो देखें:- Picture Password Lock Screen App कैसे सेट करे।