WhatsApp Photo Par Lock Kaise Lagaye: आज मैं आप सभी को whatsapp न्यू ट्रिक के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप whatsapp पर किसी भी फोटो पर लॉक लगा कर भेज सकते हैं। फोटो पर पासवर्ड डालने के बाद ही फोटो ओपन होगी इस तरह से आप whatsapp पर फोटो को safe रख सकते हैं।
Table of Contents
WhatsApp Photo Par Lock Kaise Lagaye
WhatsApp फोटो पर लॉक लगाने के लिए एक छोटी सी एंड्रॉयड एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम Image to PDF Converter हैं play store पर इस एप्लिकेशन के 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.2 की मिली हैं एक बार जरूर try करें।
Image to PDF Converter एप्लिकेशन को कैसे चलते हैं?
यदि आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और App Download करने के लिए नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करें के app Download करें।
WATCH VIDEO:-व्हाट्सएप फोटो पर लॉक कैसे लगाए?
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन करना हैं और नीचे +के निशान पर क्लिक करना हैं तो मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी यहाँ से फोटो सिलेक्ट करे जो भी फोटो पर लॉक लगा कर भेजना हैं इस के बाद PDF के निशान पर क्लिक करें तो कुछ ऑप्शन आ जाएगे।
स्टेप 2. अब यहाँ आपको file का नाम देना हैं और password protection पर टिक करना हैं और पासवर्ड सेट करना हैं और OK करना हैं।
स्टेप 3. अब ये एक PDF file बन गई हैं यहां आपको शेयर का निशान मिलेगा उस पर क्लिक कर के आप whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
स्टेप 4. अब आपका फ्रेंड इस फोटो को ओपन करेगा तो पासवर्ड डालना हो तो ही फोटो ओपन होगी, आप अपने फ्रेंड को पासवर्ड बता दे ताके आप दोनों के आलावा कोई तीसरा बांदा फोटो देख ना पाए।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।