Bina Online Chat Kaise Kare Whatsapp Par: दोस्तों आज मैं आप सभी को बहुत कमाल की ट्रिक के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप व्हाट्सएप में बिना ऑनलाइन आए चैट कर सकते हैं। आपको लास्ट सीन चेंज नहीं होगा और आपके दूसरे दोस्तों को पता ही नहीं चलेगा के आप ऑनलाइन हो सभी लोगों को आप ऑफलाइन दिखाई देंगे।
Bina Online Chat Kaise Kare Whatsapp Par
इस ट्रिक को व्हाट्सएप पर लागू करने के लिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम DirectChat (Chat Heads for All) हैं इस एप्लिकेशन के play store पर 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं।
DirectChat ऐप को कैसे चलते हैं?
यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए Play Video के बटन पर क्लिक करें के वीडियो देखे और एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें के app Download करें।
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन करें सभी permission को allow करें इस के बाद Get Started पर क्लिक करें और सभी पेज को skip करें।
स्टेप 2. यहाँ आपको कुछ ऑप्शन मिलेगे पहला ऑप्शन Settings का हैं यहां से आप इस एप्लिकेशन को मैनेज कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन Apps का हैं यहाँ आपको Messenger, Messages, Instagram, WhatsApp के ऑप्शन मिलेगे।
स्टेप 3. अब आपको सेट करना हैं के किस एप्लिकेशन पर आपको बिना ऑनलाइन आए चैट करना हैं। जिस एप्लिकेशन पर आप बिना ऑनलाइन आए चैट करना चाहते हैं उस के सामने की सेटिंग को ऑन करें।
स्टेप 4. अब आपको व्हाट्सएप पर किसी का भी मैसेज आयेगा तो DirectChat एप्लिकेशन का एक Bubble मोबाइल की होम स्क्रीन पर आयेगा यहाँ से आप मैसेज पाढ़ सकते हैं और reply भी कर सकते हैं लेकिन आपका लास्ट सीन चेंज नहीं होगा।दोस्तों अगर आपको ये ट्रिक अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस ट्रिक से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।