Gusture Magic App For Android Phone: हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी Gusture Magic ऐप के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल में किसी भी Application का Shortcut बना सकते हैं।
Table of Contents
Gusture Magic App Download
दोस्तों Gusture Magic App के Google play store पर 500K+ downloads हैं और रेटिंग 3.6 की मिली हैं। ये 2.28MB का Application हैं। नीचे दिए Download Now बटन पर क्लिक करें के Gusture Magic App को download कीजिए।
Gusture Magic App को Use कैसे करते हैं?
दोस्तों यदि आप Gusture Magic App का full tutorial वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं आपको Gesture Magic App की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Follow These Steps:
स्टेप 1. App ओपन करे नीचे OK पर क्लिक करें के सभी permission को allow करें तो एक bubble आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा आप इस bubble को कहीं पर भी सेट कर सकते हैं।
स्टेप 2. नीचे + के निशान पर क्लिक करें यहाँ आपको 7 ऑप्शन मिलेगे, आप जिस का भी Gusture create करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर।
स्टेप 3. जैसे के अपने Open Application पर क्लिक किया यहाँ आपके मोबाइल की सभी applications आ जाएगी जिस app का आपको Gusture create करना हैं उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब यहाँ आपको कोई word draw करना है और Next पर क्लिक करना हैं तो एक Gusture create हो जाएगा।
स्टेप 5. अब आपको मोबाइल पर bubble पर क्लिक करना हैं और word draw करना हैं तो app ओपन हो जाएगी।
दोस्तों अगर आपको Gusture Magic App पसंद आया हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।